Avengers Endgame First Review:  मार्वेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेमआज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का इंतजार इसलिए भी था क्योंकि ये एवेंजर्स सीरिज का आखिरी पार्ट है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. अगर आप भी ये फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो एबीपी न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है इस फिल्म का पहला रिव्यू. 


ये फिल्म इतनी शानदार है कि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसे पांच में से पांच स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है, ''ये फिल्म बेहतरीन है. आपने जितना सोचा होगा उससे ही बहुत ज्यादा कुछ है इस फिल्म में. इसमें इमोशन है, ह्यूमर है  और बहुत सारे सरप्राइज भी है. ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाला है.''






बॉलीवुड लाइफ ने भी इस फिल्म को पांच में से पांच स्टार दिया है. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म इतनी इमोशनल है कि डायरेक्टर रुसो ने सही ही कहा था कि फैंस को टिश्यू पेपर लेकर जाना पड़ेगा. दुनिया में अब तक अब तक किसी भी सुपरहीरो को ऐसा ट्रिब्यूट नहीं दिया गया है. इस फिल्म में बहुत सारा कैमियो है, सरप्राइज है, स्पेशल अपीयरेंस है.



अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को पांच में से साढ़े चार स्टार देते हुए लिखा है कि करीब 3 घंटे से ज्यादा की ये फिल्म फैंस को इमोशनल कर देती है और कई पुरानी यादों को ताजा कर देती है.


बॉलीवुड हंगामा ने इसे पांच में साढ़े चार स्टार देते हुए लिखा है कि ये ऐसी मस्ट वॉच रोला कोस्टर राइड है जिसे देखने के बाद आप स्पीचलेस हो जाएंगे.


ZOOM TV ने इस फिल्म को पांच स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म आपको लाइफटाइम एक्सपीरिएंस देगी जो ताउम्र आपके साथ रह जाएगी.



भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू चार भाषा में रिलीज हो रही है.


आपको बता दें कि रुसो ब्रदर्स ने इसे निर्देशित किया है. 'एवेंजेर्स : एंडगेम्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हो रही है. कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी.


इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियरक्रिस हेम्सवर्थक्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. भारत में अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. 


'एवेंजर्स: एंडगेम' को भारत में 24x7 अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है. जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.