Avengers Endgame Box Office Collection : 'एवेंजर्स एंडगेम' ने बॉक्स ऑफिस पर 10 ही दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे वीकेंड में ही कुल 310 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.


फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई करते हुए कुल 52.55 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 18.30 करोड़ और रविवार को 21.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस कमाई को मिलकार फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिन में नेट 312.95 करोड़ और ग्रॉस 372.56 करोड़ की कमाई कर ली है.



'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में सबसे कम समय में ये आंकड़ा छूने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्में इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं लेकिन इतने कम समय में कोई भी फिल्म इस आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं रही.

ये बॉलीवुड फिल्में हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की शुरुआत साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म 'PK'ने की थी. इसके बाद 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस क्लब में शामिल हुई. इसके बाद साल 2016 में आमिर की 'दंगल' और सलमान की 'सुल्तान' ने भी इस क्लब में एंट्री हासिल की. साल 2017 में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने इस क्लब में एंट्री पाई. इसके बाद साल 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू' ने इस क्लब में एंट्री पाई.

क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड?

फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के ये दो बड़े मिथ

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े दो मिथ्स को तोड़ा है. पहले माना जाता था कि फिल्म को कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है इस बात का सीधा असर कलेक्शन पर दिखता है. भारत में इससे पहले 3500, 4000 और यहां तक कि 4500 स्क्रीन्स पर भी फिल्में रिलीज हुई हैं.

Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती

लेकिन कमाई के जो कीर्तिमान 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कायम किए हैं वो इससे पहले कोई नहीं कर पाया. साथ ही फिल्म ने इस बात को भी नकार दिया है कि फिल्म की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि वो किसी त्योहार या लॉन्ग वीकेंड के मौके पर रिलीज होती है या नहीं. ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई है जिसके आसपास कोई लॉन्ग वीकेंड या फेस्टिव हॉलिडे नहीं थी.