एक्सप्लोरर
Advertisement
Avengers Endgame Movie Review: एक्शन, कॉमेडी है कमाल, थॉर और आयरन मैन हैं फिल्म की जान
'एवेंजर्स एंडगेम' ने यूं तो सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और फैंस टिकट्स के लिए परेशान घूम रहे हैं. अगर आप भी फिल्म देखने जाने का मन रहे हैं तो पहले यहां जानें कैसी है फिल्म...
फिल्म: एवेंजर्स एंडगेम
एक्टर्स: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानसन
डायरेक्टर: रुसो ब्रदर्स
रेटिंग: चार स्टार
Avengers Endgame Movie Review : सिनेमा जगत में ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं जो तीन घंटे की होने के बाद भी अंत तक आपको न सिर्फ बांधें रखें बल्कि आपको लगे कि ये फिल्म अभी खत्म क्यों हो गई. आज दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों में से एक है.
अगर आप मार्वल स्टूडियो की फिल्मों के फैन हैं तो यकीनन आप जानते होंगे किस तरह इतने सालों में उन्होंने एक- एक कर अपने इन सुपरहीरोज को अस्तित्व में लाया और कैसे 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' में थैनोस ने एक चुटकी में आधे से ज्यादा एवेंजर्स को खत्म कर दिया.
ये फिल्म इसी की कहानी को आगे बढ़ाती है और थैनोस और एवेंजर्स की इस लड़ाई को आखिरी मुकाम तक ले जाती है. आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने यूं तो सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और फैंस टिकट्स के लिए परेशान घूम रहे हैं. अगर आप भी फिल्म देखने जाने का मन रहे हैं तो पहले यहां जानें कैसी है फिल्म...
कहानी
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में थैनोस ने छ मणियों को हासिल कर आधी दुनिया को खत्म कर दिया था और इसमें आधे से ज्यादा एवेंजर्स भी खत्म हो गए थे. थैनोस द्वारा मचाई गई इस तबाही में कुछ एवेंजर्स बच गए थे. इन्हीं बचे एवेंजर्स ने अब ये फैसला किया है कि वो वक्त से लड़कर खोए हुए अपनों को वापस लेकर आएंगे. अपनों को खो चुके एवेंजर्स अभी इस दुख से उभरने की कोशिश ही कर रहे होते हैं कि तभी फिल्म में एंट मैन की एंट्री होती है और वो उन्हें एक ऐसी तरकीब बताता है जिससे नष्ट हो चुकी आधी दुनिया को वापस लाया जा सकता है.
हालांकि इसके लिए उन्हें टोनी स्टार्क की मदद की जरूरत होती है. लेकिन वो अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटैक्टिव है और उनकी किसी भी प्रकार की मदद करने के से इंकार कर देता है. टोनी के इंकार के बाद भी नाताशा और कैप्टन अमेरिका हिम्मत नहीं हारते और बाकी बचे एवेंजर्स को अपने साथ शामिल करने और इस मिशन पर आने के लिए तैयार करता है. उनके साथ एंटमैन, हॉक आई और हल्क इस मिशन के लिए तैयार हो जाते हैं.
इसी के बाद एंट्री होती टोनी स्टॉर्क की.. और वो अपने एक शानदार प्लान के साथ एवेंजर्स को इस मिशन पर ले जाने के लिए तैयार होता है. वो एक ऐसी क्वांटम मशीन (एक ऐसी मशीन जिस पर समय प्रभावहीन रहता है) बनाता है जिसके जरिए वो बीते हुए समय में जाकर थैनोस को आधी दुनिया तबाह करने से रोकना चाहते हैं. लेकिन उनके पास केवल इतने ही साधन हैं कि वो एक बार ही इस क्वांटम मशीन में जाकर वापस आ सकते हैं. ऐसे में ये एक काफी रिस्क भरा काम हो जाता है लेकिन अपने साथियों को वापस लाने के लिए वो ऐसा करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
अभी तक सबकुछ टोनी के प्लान के मुताबिक चल ही रहा होता है कि भूतकाल में पहुंची नैबुला का दिमाग थैनोस पढ़ लेता है. उसकी मुलाकात थैनोस से हो जाती है और वो उसका दिमाग पढ़कर ये जान जाता है कि एवेंजर्स उसके खिलाफ भविष्य में साजिश कर रहे हैं? इसके बाद एक बार फिर शुरू होता है थैनोस का गेम जो कि एवेंजर्स से एक कदम आगे होता है. इस बार थैनोस फैसला करता है कि वो मणि हासिल करके आधी नहीं बल्कि पूरी ही दुनिया को खत्म कर के एक नई शुरुआत करेगा. अब थैनोस अपने इस मनसूबे में कामयाब होता है या नहीं, एवेंजर्स अपने साथियों को वापस ला पाते हैं या नहीं, और क्या वो थैनोस की होनी को टाल पाते हैं या नहीं, इन सब सवालों के जवाब के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
डायरेक्शन एंड VFX इफेक्ट्स
फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स ने किया है और उन्हें अपनी पिछली फिल्मों की ही तरह से इस फिल्म को बेहद बारीकी से एक धागे में पिरोया है. फिल्म शुरुआत में थोड़ी स्लो जरूर लगती है लेकिन अंत तक आते-आते वो ऑडियंस के दिल तक पहुंचती है. फिल्म कहीं भी अपनी कहानी से भटकी हुई नजर नहीं आती.
वहीं, अगर हम स्पेशल इफेक्ट्स की बात करें तो एक बार फिर मार्वल्स ने ये साबित कर दिया है कि अपने इस गेम के वो मास्टर हैं. अंतरिक्ष से लेकर लड़ाई के सीन्स कोजबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है. खासतौर पर अगर हम वॉर सीन्स की बात करें तो हर एक सीन पर दर्शकों की सीटियां और तालियां ये खुद ही बयां करती नजर आती हैं कि उन्हें कितना मजा आ रहा है.
फिल्म के निर्देशन में एक और बात बेहद खास है कि वो बड़ी ही सहजता से कई अहम संदेश दे जाती है. कहीं एक तरफ वो महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन करती नजर आती है तो कहीं रेसिज्म के खिलाफ संदेश देती दिखती है. लेकिन आपको एक पल के लिए भी ये महसूस नहीं होने देती कि वो जबरन आप पर मोरल वैल्यूज को थोप रही है.
क्यों देखें
- अगर आप मार्वल फैन हैं तो आपको इस फिल्म को देखने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है और आप इसे देखने जरूर जाने वाले हैं. फिल्म में फैंस के लिए सरप्राइज एलिमेंट रखे गए हैं.
- फिल्म के विजुअल इफैक्ट्स बहुत क्रिएटिव हैं और फैंस के लिए वो किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
- फिल्म में एवेंजर्स और थैनोस की सेना के बीच की लड़ाई बेहद शानदार है.
- ऐसा नहीं है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है, बल्कि इसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.
- शुरू से लेकर अंत तक फिल्म की कहानी को इस तरह पिरोया गया है कि पलकें झपकना भी मुश्किल सा लगता है.
- फिल्म में कई ऐसे हिंट्स दिए गए हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी एवेंजर्स के बाद मार्वल और कौन से सब्जेक्ट पर फिल्में बना सकता है.
- अगर आप सुपरहीरो फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो यकीनन ये फिल्म आपके लिए नहीं है.
- इस फिल्म को देखने से पहले अगर आपने मार्वल्स या एवेंजर्स की पिछली फिल्में नहीं देखी हैं तो आपके लिए इस फिल्म से कनेक्ट कर पाने में जरा असहजता होगी या यूं कहें कि शायद आप कनेक्ट कर ही नहीं पाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion