फिल्म: एवेंजर्स एंडगेम


एक्टर्स: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानसन


डायरेक्टर: रुसो ब्रदर्स


रेटिंग: चार स्टार


Avengers Endgame Movie Review: बेहद उत्साहपूर्ण माहौल और मार्वल मूवीज के तमाम फैन्स की बेसब्री के बीच आखिरकार एवेंजर सीरीज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' देशभर में रिलीज हो गयी. मार्वल सीरीज की तमाम फिल्मों के सुपरहीरोज के अभिनय से सजी एवेंजेर्स एंडगेम की तकनीकी भव्यता आंखों को चुधिंयाने वाली और फिल्म के अद्भुत व अविश्वनीय एक्शन सीन्स दिल के धड़कनों को बढ़ाने वाले हैं तो वहीं फिल्म की कहानी और उसमें आने वाले तमाम ट्विस्ट और टर्न्स इस सीरीज़ के सभी फैन्स को अनूठा एहसास कराने वाले हैं.


यूनिवर्स के सबसे बडे विलेन और अपनी अद्भुत शक्तियों से उसे खत्म करने पर तुले थानोस को मारने की सभी सुपरहीरोज़ की साझा कोशिश की ये कहानी बेहद दिलचस्प और सांसें रोकने वाली है. थानोस के खात्मे को लेकर सुपरहीरोज की साझा कोशिश को इस कदर रोचक ट्विस्ट दिये गये हैं कि पूरी फिल्म के दौरान सुपरहीरोज की हरेक गतिविधि से एक पल के लिए भी नजरों को हटाना मुश्किल हो जाता है.



क्वांटम लीप की थ्योरी के जरिए अतीत में जाकर थानोस और उसकी भयावह साजिशों से छुटकारा पाने की कोशिशों को फिल्म में मुख्य हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है जो फिल्म का एक हाई पॉइंट है. ये फिल्म को दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ाने के साथ-साथ दर्शकों की उत्सुकता को बनाये रखने और उसे बढ़ाने में कारगर साबित होता है.


रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित की गई एवेजर्स एंडगेम की खासियत महज इसकी कहानी गूढ़ता, इसके एक्शन्स सीन्स और फिल्म का भव्य कैनवस ही नहीं है, बल्कि पूरी संजीदगी के बीच हास्य व ह्यूमर के डोज को भी फिल्म में बेहद सुगम तरीके से समाहित किया गया है. मगर मार्वल सीरीज की फिल्मों के शौकीनों को हाई वोल्टेज ड्रामा और मारधाड़ के बीच फिल्म में बेहद संवेदनशीलता के साथ गढ़े गये जज्बाती सीन्स भावनाओं के समंदर में गोते लगाने को मजबूर कर देगी. फिल्म‌ में भावुकता का यही पुट एवेंजर्स एंडगेम को नया आयाम देने में कामयाब होती है.



एवेंजर्स एंडगेम का तकनीकी पहलू और सीजीआई इफेक्ट्स हैरान करनेवाला है. स्पेशल इफेक्ट्स में हॉलीवुड को हमेशा से महारत हासिल रही है, मगर इस फिल्म में काल्पनिकता के धरातल पर स्पेशल इफेक्ट्स के सहारे ऐसे-ऐसे सीन्स गढ़े गये हैं कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आप अपने सामने पर्दे पर क्या ये सब क्या कुछ देख रहे हैं!


तीन घंटे से अधिक अवधि वाली एक्शन और इमोनशन्स से भरपूर, एवेंजर्स एंडगेम को आप भी देखिए और हैरान होते हुए इस अद्भुत फिल्म का भरपूर लुत्फ उठाइए !!