साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म से उम्मीद थी कि ये रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स को धुआं करने वाली है. इस फिल्म ने अपनी जबरदस्त ओपनिंग कलेक्शन से ऐसा कर भी दिखाया है.


पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. इसके साथ ही ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.





साथ ही ये फिल्म भारत में हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई एवेंजर्स इन्फीनिटी वॉर के नाम था. एवेंजर्स इन्फीनिटी वॉर ने 31.30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. हालांकि इस फिल्म को 2000+ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.





हॉलीवुड के साथ साथ एवेंजर्स: एंडगेम ने सबसे बड़ी ओपनर के मामले में बॉलीवुड की अब तक की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' थी जिसने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, एवेंजर्स: एंडगेम ने इस फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 53.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.





इस फिल्म को भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म को पूरे देश में 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ऐसे में इस फिल्म की ये कमाई बेहद शानदार मानी जा रही है. जाहिर है कि ये फिल्म वीकेंड और बॉक्स ऑफिस पर और भी जलवे बिखेरने के लिए तैयार है.


रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स: एंडगेम' 20 से अधिक मार्वेल मूवीज का क्लाइमैक्स है. ये इस सीरीज का 22वां पार्ट है जिसके लिए सालों से मार्वल के फैंस इंतजार कर रहे थे.


इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. भारत में अब तक फिल्म की 2.5 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है.



'एवेंजर्स: एंडगेम' को भारत में 24x7 अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है. जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. आको बता दें कि 100 से अधिक शहरों में फिल्म के लिए प्रतिदिन 1000 से अधिक शो हैं. अधिकतम टिकट दिल्ली / एनसीआर और मुंबई में बेचे गए.