नई दिल्ली: अवेंजर्स एंडगेम इस शुक्रवार को भारत में ग्रैंड एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं फिल्म को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है. अवेंजर्स एंडगेम को भारत में 24x7 अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है. जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.


अवेंजर्स एंडगेम के पहले दिन की कमाई का अगर अनुमान लगाएं तो ये फिल्म 45 से 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि बाहुबली 2 द कनक्लूसन ने अपने पहले दिन कुल 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो चलिए नजर डालते हैं कि अवेंजर्स एंडगेम भारत में कैसे नया इतिहास रचने को तैयार है.

सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनर

बाहुबली 2: द कनक्लूसन को 28 अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया था और भारत में ये फिल्म अभी तक की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनर है. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 510.59 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अवेंजर्स एंडगेम आ गई है. बता दें कि इस फिल्म के एलान के बाद टिकट बुकिंग काउंटर्स क्रैश हो चुके हैं तो वहीं कई ऐसे फैंस है जिन्हें अभी तक टिकट नहीं मिल पाए हैं. एंडगेम के समय कोई भी छुट्टी या कोई त्योहार नहीं है जिससे ये जाहिर है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल बुकिंग होने वाली है.

स्क्रीन काउंट

एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म बाहुबली को कुल 6500 स्क्रीन और सभी भाषाओं में लॉन्च किया था. तो वहीं अवेंजर्स एंडगेम को भी 2700 स्क्रीन पर बुक किया जा चुका है. इस फिल्म को 24x7 सिनेमा घरों में दिखाया जाएगा. एंडगेम को साउथ में 750 स्क्रीन पर डब कर चलाया जाएगा.

टिकट की कीमत

भारतीय दर्शक मार्वल के क्रेजी फैंस हैं. और इसका पता इस बात से ही चलता है कि फिल्म की टिकट 2400 रुपये तक पहुंच चुकी है और फैंस फिर भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं. कई मेट्रो शहरों में टिकट पूरी तरह से बिक चुके हैं तो वहीं कई जगह इन टिकटों की कीमत 800 रुपये से 2400 रुपये तक पहुंच चुकी है.  बता दें कि बाहुबली 2 और जब हैरी मेट सेजल के नाम सबसे महंगी टिकट बेचने का रिकॉर्ड है जो 2400 रुपये है है.

हाउसफुल

ओपनिंग डे के दिन अवेंजर्स एंडगेम का टिकट बुक करना सबसे मुश्किल भरा काम था. क्योंकि सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही उस दिन कई लाख टिकट बुक हो गए थे. तो वहीं कई बुकिंग वेबसाइट क्रैश हो गई. एंडगेम को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है. 2008 में आई आयरनमैन इसकी पहली फिल्म थी. इसके बाद हल्क, थॉर, कैप्टन अमेरिका, गार्जियन ऑफ गैलक्सी, ऐंट मैन, स्पाइडरमैन, ब्लैक पैंथर, कैप्टन मार्वल, डॉक्टर स्ट्रैंज आदि के विभिन्न पार्ट्स आए. एंडगेम मार्वल की 22वीं फिल्म है.