Avengers Endgame: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', बॉक्स ऑफिस पर दिख रही है भारी भीड़
साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' की आज दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज हो गई है. ये इस सीरीज का 22वां पार्ट है जिसके लिए सालों से मार्वल के फैंस इंतजार कर रहे थे.
![Avengers Endgame: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', बॉक्स ऑफिस पर दिख रही है भारी भीड़ Avengers Endgame Today Release on box office Avengers Endgame: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', बॉक्स ऑफिस पर दिख रही है भारी भीड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/26080440/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' की आज दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज हो गई है. रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स: एंडगेम' 20 से अधिक मार्वेल मूवीज का क्लाइमैक्स है. ये इस सीरीज का 22वां पार्ट है जिसके लिए सालों से मार्वल के फैंस इंतजार कर रहे थे. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं.
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' का क्रेज, रिलीज से पहले ही बिके 10 लाख टिकट
'एवेंजर्स: एंडगेम' को भारत में 24x7 अपना शो चलाने की भी अनुमति मिल गई है. जिससे एक बात तो जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. आको बता दें कि 100 से अधिक शहरों में फिल्म के लिए प्रतिदिन 1000 से अधिक शो हैं. अधिकतम टिकट दिल्ली / एनसीआर और मुंबई में बेचे गए.
Avengers: Endgame रच सकती है नया इतिहास, तोड़ सकती है बाहुबली 2 के सभी ओपनिंग रिकॉर्ड
'एवेंजर्स: एंडगेम' के पहले दिन की कमाई का अगर अनुमान लगाएं तो ये फिल्म 45 से 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि बाहुबली 2 द कनक्लूसन ने अपने पहले दिन कुल 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यहां देखिए इस फिल्म का ट्रेलर:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)