Avengers Endgame: दूसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दूसरे ही दिन इस हॉलीवुड फिल्म ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं. दूसरे दिन इस फिल्म ने पहले दिन की तरह ही शानदार कमाई कर दिखाई हैं. फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थी ऐसे में फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इस फिल्म ने महज दूसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
पहले दिन इस फिल्म ने 53.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 51.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया. इसके साथ ही दो दिनों में इस फिल्म ने 104.50 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर और जबरदस्त कमाई करने वाली है.
'एवेंजर्स' डेट पर गए फैन ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 'नो टॉयलेट' रूल
#AvengersEndgame is rewriting record books... Puts up a HISTORIC total on Day 2... Eyes ₹ 150 cr+ weekend... No biggie from *Hindi* film industry has achieved the target so far... Fri 53.10 cr, Sat 51.40 cr. Total: ₹ 104.50 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 124.40 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2019
इसके साथ ही फिल्म के ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये दो दिनों में 124.40 करोड़ रुपये रहा. आपको बता दें कि पहले माना दा रहा था कि 'बाहुबली 2' तक लंबे समय कोई फिल्म टक्कर नहीं दे पाएगी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड्स को काफी कड़ी टक्कर दी है.
Avengers Endgame के बाद क्या है मार्वल्स का प्लान? बताया तीन फिल्मों पर हो रहा है काम
स्क्रीन काउंट:
फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार है. फिल्म को मिली स्क्रीन्स और कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जिन्हें 4000+ रिलीज किया जाता है वो भी दो दिनों में ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. भारत में इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता का अनुमान लगाया जा सकता है.
Avengers Endgame Movie Review: एक्शन, कॉमेडी है कमाल, थॉर और आयरन मैन हैं फिल्म की जान
सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर:
ये फिल्म भारत में हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई एवेंजर्स इन्फीनिटी वॉर के नाम था. एवेंजर्स इन्फीनिटी वॉर ने 31.30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.
सबसे बड़ी ओपनर:
हॉलीवुड के साथ साथ एवेंजर्स: एंडगेम ने सबसे बड़ी ओपनर के मामले में बॉलीवुड की अब तक की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' थी जिसने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, एवेंजर्स: एंडगेम ने इस फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 53.10 करोड़ रुपए की कमाई की.
आपको बता दें कि रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स: एंडगेम' 20 से अधिक मार्वेल मूवीज का क्लाइमैक्स है. ये इस सीरीज का 22वां पार्ट है जिसके लिए सालों से मार्वल के फैंस इंतजार कर रहे थे. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. भारत में अब तक फिल्म की 2.5 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. सिल्वर स्क्रीन पर ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है.