मार्वल स्टूडियो की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' महज हफ्ते भर के अंदर पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मगर इंटरनेट पर लीक हुई लगभग पांच मिनट के एक वीडियो ने मार्वल के फैंस के दिलों में उत्सुकता और फिल्म की डायरेक्टर्स की चिंता को बढ़ा दिया है.


लीक वीडियो (जिसकी डीटेल्स हम यहां जाहिर नहीं करना चाहेंगे) एक स्क्रीनिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो मालूम होता है जिसे ऑनलाइन शेयर किया गया है.  इस वीडियो में  एवेंजर्स एंडगेम कुछ किरदारों और उनके एक्शन को शामिल किया गया है. हालांकि, यह निश्चित रूप से आपको फिल्म की पूरी तस्वीर नहीं पेश करता है. वीडियो में मार्वल का चमकदार सिनेमाई अनुभव भी नहीं महसूस होते हैं.


मार्वल के एवेंजर्स: एंडगेम की फुटेज ऑनलाइन लीक होने की खबर के बाद निर्देशक डुओ एंथनी और जो रुसो ने फैंस से इस स्पॉइलर से बचने का आग्रह किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एवेंजर्स: एंडगेम स्क्रीन शॉट्स, जीआईएफ, छोटी क्लिप, और विस्तृत पोस्ट हाल ही में ट्विटर और रेडिट पर सामने आई हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि लीक हुए फुटेज का स्रोत क्या था.



ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक लेटर में रूसो ब्रदर्स ने फैंस से आग्रह किया कि वे इस "इस स्पॉइलर से दूर रहें क्योंकि जिस मजे से आप फिल्म को देखना चाहते हैं वह आपके मजे को किरकिरा नहीं कर दे"





#DontSpoilTheEndgame का हैश टैग इस्तेमाल करते हुए रूसो ब्रदर्स ने ट्विटर पर लिखा, ''याद रखें थैनोस अभी आपको शांति बनाए रखने की डिमांड करता है.''


उन्होंने यह भी लिखा: "कृपया यह जान लें कि हम दोनों ने 'एंडगेम' की कहानी को एक आश्चर्यजनक और भावनात्मक रूप से शक्तिशाली निष्कर्ष देने के एकमात्र इरादे के साथ पिछले तीन सालों से अथक प्रयास किया है. आप में से कई लोगों ने अपना वक्त, अपने दिल और अपनी आत्मा को इन कहानियों में निवेश किया है, हम एक बार फिर आपकी मदद के लिए ऐसा कह रहे हैं.''

बता दें एवेंजर्स: एंडगेम 26 अप्रैल को विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, ब्री लार्सन, करेन गिलन, दानई गुरिरा, ब्रैडली कूपर और जोश ब्रोलिन जैसे सितारे हैं.


यह एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर का सीक्वल है. जिसे रूसो ब्रदर्स की तरफ से निर्देशित किया गया था.