नई दिल्ली: मार्वल की 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' (Avengers: Infinity War) के हिंदी वर्जन को भारत में रिलीज डेट मिल गई है. ये फिल्म दो अक्टुबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है. इसी दिन वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' भी रिलीज होने वाली है. इस लिहाज से अब दो अक्टुबर को बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है. देखना ये दिलचस्प होगा कि 'मेड इन इंडिया' को प्रमोट करने रहे बॉलीवुड के दो बड़े सितारे इन सुपरहीरोज का मुकाबला कर पाएंगे या नहीं.

अंग्रेजी फिल्म ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई



आपको याद दिला दें कि Avengers: Infinity War फिल्म इसी साल 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड धमाकेदार कमाई की थी. भारत में भी इसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने भारत में करीब 228 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने भारत में कमाई के मामले में 'द जंगल बुक' (187 करोड़) को पीछे छोड़ दिया था.

'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' में एक सुपर विलेन थैनोस से लड़ने के लिए 22 सुपरहीरो एकजुट होते हैं. एंथनी और जो रूसो ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मार्क रफेलो, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और स्कारलेट जोहांसन जैसे कलाकारों के साथ बड़े पर्दे पर कहानी को जीवंत किया है. यहां पढें मूवी रिव्यू- सुपर हीरोज़ को हार का एहसास दिलाने के वादे पर खरा उतरा है थानोस

हिंदी में दिलचस्प पोस्टर्स रिलीज

मार्वल इंडिया इस फिल्म का प्रमोशन बड़े ही दिलचस्प तरीके से कर रहे है. इस फिल्म के कई सारे पोस्टर्स हिंदी में रिलीज किए गए हैं. एक पोस्टर टोनी स्टार्क (आयरन मैन) का है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस पोस्टर को बिल्कुल ही हिंदी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर देसी तरीके से बनाया गया है. इस पर लिखा है, 'टोनी स्टार्क इलेक्ट्रिस वर्क्स- जारविस की कारीगरी का सारा सामान यहां मिलता है, संडे क्लोज्ड '




इस पोस्टर को शेयर करते हुए मार्वल ने हल्क का जिक्र भी किया है. मार्वल ने लिखा है, '''हल्क सीमेंट वाले नुक्कड से राइट''.

READ | Avengers : Infinity War review: इस मार्वल वर्ल्ड में आप खो जाएंगे

एक-एक करके अब सभी सुपरहीरोज के पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. गमोरा का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है- तु जानता है कि मेरा बाप कौन है?



इस फिल्म की रिलीज का ऐलान हिंदी दिवस के खास मौके पर किया गया था. इस दिन हल्क का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें ये सुपरहीरो हिंदी पढ़ते हुए नज़र आया था.



फिल्म में क्रिस इवांस, क्रिस हैम्सवर्थ, चैडविक बॉसमैन और टॉम हॉलैंड भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. डिज्नी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेंमेंट के प्रमुख बिक्रम दुग्गल ने हाल ही में फिल्म की रिलीज का ऐलान करते हुए कहा, "फिल्म 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' की रिकॉर्डतोड़ सफलता ऐतिहासिक रही है. भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त रही और हिंदी वर्ज़न की बढ़ती मांग को देखते हुए हमने हिंदी संस्करण को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि दो अक्टूबर के लंबे वीकेंड पर लोग इसका आनंद ले सकें."

यहां देखें हिंदी में ट्रेलर