नई दिल्ली: दुनियाभर में सुपरहीरोज के फैंस लंबे समय से जिस फिल्म का इंतजार कर रहे थे वो बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी है. मार्वल स्टूडियोज की धमाकेदार फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ आज रिलीज हो गई. इस फिल्म का भारतीय फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था. एडवांस बुकिंग के आंकड़े ही इसके प्रति लोगों के क्रेज को बताने के लिए काफी हैं. फिल्म ट्रेड के जानकार रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सिर्फ ‘बुक माय शो’ के जरिए ही 10 लाख एडवांस टिकटों की बिक्री हुई है.


फिल्म भारत में पहले दिन कितने करोड़ रुपए का कारोबार करेगी और कमाई के कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन यहां इस फिल्म के लिए फैंस के बीच जिस तरह का पागलपन देखा जा रहा है उसको देखकर ट्रेड पंडित भी इसकी कमाई को लेकर कयास लगा रहे हैं.


रमेश बाला ने ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म ने भारत में एडवांस बुकिंग के जरिए 29 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बता दें कि इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग ‘बागी 2’ को मिली थी, जिसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऐसे में साफ है कि ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने से कोई नहीं रोक सकता.






गौरतलब है कि रमेश बाला ने बीते रोज ट्वीट कर उम्मीद जताई थी कि फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए (नेट) और पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. भारतीय फिल्म समीक्षकों ने हॉलीवुड की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.






आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एंथनी रूसो और जो रूसो ने किया है. फिल्म में  रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन जैस दिग्गज अदाकार हैं.


यहां देखें फिल्म का हिंदी ट्रेलर...