नई दिल्ली: हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. जादुई इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस फिल्म से पहले किसी भी फिल्म ने एक हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कमाई कभी नहीं की थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए लिखा, “एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढती हुई.” आपको बता दें कि फिल्म पहले हफ्ते में 156.64 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.
इस फिल्म ने ओपेनिंग डे पर कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. बता दें कि इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ (25.10 करोड़) के नाम इस साल की सबसे बड़ी ओपेनिंग फिल्म का रिकॉर्ड दर्ज था.
यहां देखें Day Wise कलेक्शन
पहले दिन : 31.30 करोड़ रुपए
दसरे दिन : 30.50 करोड़ रुपए
तीसरे दिन : 32.50 करोड़ रुपए
चौथे दिन : 20.52 करोड़ रुपए
पांचवें दिन : 20.34 करोड़ रुपए
छठे दिन : 11.75 करोड़ रुपए
सातवें दिन : 9.73 करोड़ रुपए
अब तक की कमाई 156.64 करोड़ रुपए (ग्रॉस)
गौरतलब है कि इस फिल्म को भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जिसमें से 1 हजार स्क्रीन्स अंग्रेजी को और बाकी के डब्ड वर्जन को मिले हैं. खास बात ये है कि 'एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ साल 2018 में पहले दिन की कमाई के मामले में पहले नंबर पर आ गई है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ 24.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...