Avika Gaur On Her Work: अविका गोर शोबीज का काफी पॉपुलर नाम हैं. उन्होंने टीवी सीरियल बालिका वधू में अपने किरदार आनंदी से घर-घर पहचान बनाई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘1920 - हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई लेकिन अविका के काम की तारीफ हुई है. वहीं एक्ट्रेस ने अब  एक इंटरव्यू में अपने काम और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की है. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिये लोगों को खुश नहीं कर सकते.


सोशल मीडिया के जरिये लोगों को खुश करना मुश्किल
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अविका ने कहा मैं सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीज़ें शेयर करती हूं, लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. मैं अक्सर वह शेयर नहीं करती जो मैं नहीं करना चाहता. ऐसे भी दिन आते हैं जब मैं जानबूझकर इससे पूरी तरह ब्रेक ले लेती हूं. कभी-कभी, मैं दूसरी चीजों में बिजी रहती हूं और मैं नहीं चाहती कि सोशल मीडिया ध्यान भटकाने वाला हो. एक एक्टर के तौर पर मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालती क्योंकि मेरे द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कारण मेरा कोई भी प्रोजेक्ट मेरे पास नहीं आता. वे मेरे पास आते हैं क्योंकि वे एक एक्टर के रूप में मेरी प्रतिभा पर विश्वास करते हैं. अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह निश्चित रूप से कठिन है.


मिलिंद करते हैं अविका को पूरा सपोर्ट
एक महिला के लिए आपके काम में सपोर्ट करने वाला साथी (मिलिंद चंदवानी) होना बेहद अहम है. मिलिंद मुझे हर दिन और ज्यादा और बेहतर करने के लिए इंस्पायर करते हैं और मुझे अपनी कला और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं. जब आपके पास एक ऐसा साथी होता है जो मानसिक और भावनात्मक रूप से सुरक्षित होता है, तो आप तनाव मुक्त होकर काम कर पाते हैं और इससे आपको अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी सक्सेसफुल होने में मदद मिलती है. मैं उसे अपनी लाइफ में पाकर धन्य हूंय


अविका करना चाहती हैं ओटीटी प्रोजेक्ट्स
अविका ने आगे कहा, “ मेरे बॉलीवुड डेब्यू (1920 - हॉरर्स ऑफ द हार्ट) को सराहा गया और मैं इससे खुश हूं. मैं खुद को लिमिटेड नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहूंगी. मैं महिला-फोकस्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए एक्साइटेड हूं और वास्तव में बहुत सारी रोमांटिक फिल्में करना चाहती हूं.


आज लोग अनोखी कहानी कहने की सराहना कर रहे हैं. मुझे इस पीढ़ी का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जिसे न केवल टीवी में बल्कि ओटीटी, फिल्मों और थिएटर में भी एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलता है. मैं जिस भी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहा हूं, उसे लेकर एक्साइटेड हूं चाहे मीडियम कोई भी हो.


ये भी पढ़ें: Dimpy Ganguli Birthday: स्वयंवर में शादी रचा सुर्खियों में आ गई थीं डिंपी, फिर चंद पलों में ही टूट गए थे सारे सपने