1920 Horrors Of The Heart: रूह कंपा देगा अविका गौर की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर, जानिए कब देगी थिएटर्स में दस्तक
Avika Gor Movie: टीवी की फेमस एक्ट्रेस बहुत जल्द ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. एक्ट्रेस की ये फिल्म 23 जून को रिलीज होगी. जिसका ट्रेलर आज रिलीज किया गया है.
![1920 Horrors Of The Heart: रूह कंपा देगा अविका गौर की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर, जानिए कब देगी थिएटर्स में दस्तक Avika Gor Bollywood horror film 1920 Horror of the Heart Trailer out now 1920 Horrors Of The Heart: रूह कंपा देगा अविका गौर की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर, जानिए कब देगी थिएटर्स में दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/d5832fc5f4610edf2d5056ef94522a3d1685631449690276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1920 Horrors Of The Heart Trailer: टीवी की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. जिसका ट्रेलर आज यानि 1 जून को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अविका लीक से हटकर एक जबरदस्त किरदार निभाया है.
ट्रेलर में दिखा अविका गौर का डरावना लुक
दरअसल साल 2008 में रिलीज हुई रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर विक्रम भट्ट की ‘1920’ ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. वहीं अब महेश भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ लेकर आई हैं. जिसमें अविका कौर अपने किरदार से एक बार फिर लोगों की रूह कंपाने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को कृष्णा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘ट्रेलर यहां है..इंतजार करने वाले आतंक से कोई बच नहीं सकता है...कुछ ऐसा होता है डर का अंधेरा..’ फिल्म का ट्रेलर देखकर यूजर्स फिल्म की रिलीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं. ये फिल्म 23 जून को रिलीज होने जा रही है.
View this post on Instagram
अविका ने ‘बालिका वधु’ से की थी करियर की शुरुआत
अविका गोर की इस हिंदी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस उन्हें बधाई देने में लग गए है. हर कोई सोशल मीडिया पर फिल्म में उनकी लुक की तारीफ कर रहा है. बता दें कि अविका ने बहुत छोटी उम्र में टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कुछ और पॉपुलर टीवी शोज भी नजर आई हैं. वहीं कुछ वक्त पहले अविका ने खुद ट्रांसफोर्म कर लोगों को काफी हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)