दिवाली पार्टी में ब्रालेट संग थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनने पर ट्रोल हुईं Avneet Kaur, लोग बोले- 'आइटम डांस करने आई हो'
Avneet Kaur: बीती रात दिवाली पार्टी में अवनीत कौर काफी रिविलिंग आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होने के बाद वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
Avneet Kaur Troll For Diwali Party Look: टीवी स्टार और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर बीती रात एक हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड दिवाली पार्टी में काफी ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पार्टी में एंट्री ली हर किसी की निगाहें उन पर ही थम गई. अवनीत दिवाली पार्टी के लिए काफी रिविलिंग आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. जहां कुछ को एक्ट्रेस का दिवाली पार्टी लुक पसंद आया तो कई ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया है.
दिवाली पार्टी में रिवीलिंग आउटफिट पहनकर पहुचीं थीं अवनीत कौर
अवनीत कौर की दिवाली पार्टी के लिए हैवी एम्बेलिश्ड नेवी ब्लू साड़ी स्टाइल आउटफिट में नजर आई थीं. उन्होंने डीप नेक वाला ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज पहना हुआ था जिसके साथ उन्होंने थाई हाई-स्लिट स्कर्ट पेयर की थी. एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेस और हाई हिल्स के साथ अपने लुक को कंप्लिट किया था. अवनीत के दिवाली पार्टी लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
अवनीत कौर हो रहीं ट्रोल
वहीं अब अवनीत दिवाली पार्टी में रिविलिंग आउटफिट पहनकर आने पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कुछ ने कहा कि अवनीत को दिवाली जैसे त्योहार के लिए सलीके से कपड़े पहनकर आने चाहिए थे. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक "अश्लील" करार दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, "बॉडी एक्सपोज करना फैशन नहीं है," जबकि दूसरे ने लिखा, "वह अश्लील लग रही है." वहीं एक और ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि ये दिवाली पार्टी में आइटम सॉन्ग पर डांस करने आई है.”
अलादीन - नाम तो सुना हो होगा से मिली अवनीत को पॉपुलैरिटी
बता दें कि अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. बाद में वे अलादीन - नाम तो सुना होगा और चंद्र नंदिनी जैसे टीवी शो में नजर आईं और फेमस हो गईं. अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं. वहीं अपने शानदार डांस मूव्स और स्टाइलिश सोशल मीडिया प्रेजेंस लिए जानी जाने वाली अवनीत के लाखों फॉलोअर्स हैं जो उनके फैशन सेंस के कायल हैं. हालाँकि, दिवाली पार्टी के लिए उनकी चॉइस उनके फैंस को भी पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़ें- 'सिंघम अगेन' में दिवाली नहीं, इस वजह से रखा गया रामायण का प्लॉट, राइटर मिलाप जावेरी ने किया खुलासा