Ayan Mukerji ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2-3 की रिलीज डेट की अनाउंस, जानिए-कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Brahmastra Part 2-3: फाइनली 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी के दोनों सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने पोस्ट कर बताया है कि दोनों पार्ट आस-पास ही रिलीज किए जाएंगे.
Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. वहीं फैंस तबसे फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गुड न्यूज है कि फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने फाइनली फिल्म के मोस्ट अवेटेड पार्ट्स की अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही इनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
अयान ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2-3 की रिलीज डेट की शेयर
मंगलवार की सुबह अयान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में फिल्म मेकर ने लिखा,"टाइम आ गया है - ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ कुछ अपडेट शेयर करने के लिए! पार्ट 1 पर सभी प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद ... मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करन के विजन पर फोकस कर रहा हूं." जो मुझे पता है भाग 1 की तुलना में बड़े और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगा! मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए! और ... मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्में बनाने जा रहे हैं... एक साथ! उन्हें एक साथ रिलीज करने की अनुमति दे रहे हैं! मेरे पास इसे हासिल करने के लिए एक टाइमलाइन है, जिसे मैं आज आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं!" उन्होंने आगे कहा कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव' दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री' दिसंबर 2027 में स्क्रीन पर आएगी.”
View this post on Instagram
अयान एक और बड़े प्रोजेक्ट का दिया हिंट
अपने एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिंट देते हुए अयान ने लिखा, "मेरे पास शेयर करने के लिए एक और न्यूज है ... यूनिवर्स ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास अवसर दिया, एक बहुत ही खास फिल्म जिसे मैं निर्देशित करने वाला हूं. फिल्म क्या है ... उस पर सही समय आने पर बात होगी. एक मौका जो मुझे चैलेंज देता है और मुझे बहुत एक्साइट करता है ... एक जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और जहां मैं बढ़ूंगा! इसलिए, मैंने इसे लेने का फैसला किया है !! इस यूनिवर्स में सभी पॉजिटिव एनर्जी के लिए खुद को ओपन कर रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट कर सकूं और उस एक चीज में योगदान कर सकूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है - इंडियन सिनेमा! लव एंड लाइट, अयान."
'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2’ में रणबीर कपूर शिवा के रोल में आएंगे नजर
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2’ में रणबीर कपूर शिवा के रूप में वापसी करेंगे. वहीं अटकलें हैं कि रणवीर सिंह को देव के रूप में लिया जाएगा. हालांकि, अभी तक कास्टिंग डिटेल्स के बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:-Guddi Maruti Birthday: 'जान हाजिर' करके गुड्डी ने जीता था फैंस का दिल, अब 'कामयाब' होने के बाद कर रहीं यह काम