Ayan Mukerji Unknown Facts: 15 अगस्त 1983 के दिन कोलकाता में जन्मे अयान मुखर्जी ने अपने करियर में सिर्फ इतनी ही फिल्में बनाई हैं, जिन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है. इसके बावजूद उनकी गिनती कामयाब निर्देशकों में होती है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अयान की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो शायद ही आपने कभी सुने होंगे.
बचपन से मिला सिनेमा का साथ
अयान मुखर्जी और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना है, क्योंकि वह बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी के बेटे हैं. इसके अलावा अयान के परिवार के काफी सदस्य ऐसे हैं, जिनका सीधा ताल्लुक सिनेमा से रहा है. इसका असर अयान की सिनेमाई सोच पर भी नजर आता है. अयान की दादी सती देवी मुखर्जी लीजेंड किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार की बहन थीं. वहीं, अयान के दादा शशधर मुखर्जी हिंदी फिल्मों के निर्माता थे. उन्होंने बॉम्बे टॉकीज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा अयान के अंकल जॉय मुखर्जी 1960 के दशक के जाने-माने अभिनेता थे तो शोमू मुखर्जी भी मशहूर निर्देशक थे. इसके अलावा काजोल, तनीषा और रानी मुखर्जी रिश्ते में अयान की कजिन हैं.
ऐसे शुरू हुआ था अयान का करियर
बता दें कि अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उन्होंने रिश्ते में जीजा लगने वाले आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म स्वदेश में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इसके बाद उन्होंने कभी अलविदा न कहना में भी यही जिम्मेदारी निभाई. हालांकि, इस फिल्म के बाद अयान ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया.
बॉलीवुड में ब्रह्मास्त्र चला चुके हैं अयान
बतौर निर्देशक अयान मुखर्जी ने वेक अप सिड से डेब्यू किया. इस फिल्म की कामयाबी ने अयान को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया. इसके बाद वह ये जवानी है दीवानी के साथ नजर आए. यह फिल्म भी हिट रही और इसने अयान को कामयाब डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार कर दिया. करीब 10 साल की मेहनत के बाद अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र बनाई और इसकी कामयाबी ने अयान को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. बता दें कि अयान ने रणबीर कपूर के साथ बनाईं फिल्मों से सफलता का स्वाद चखा.