Brahmastra Kesariya Song: खत्म हुआ इंतजार, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग?
Ranbir Alia Kesariya Song: हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने की रिलीज डेट सामने आ गई है.
![Brahmastra Kesariya Song: खत्म हुआ इंतजार, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग? Ayan Mukerji Confirm Brahmastra Kesariya Song Released on 17th July Brahmastra Kesariya Song: खत्म हुआ इंतजार, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया' सॉन्ग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/3f4684af54da1dc54acfad365087b09e1657972709_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayan Mukerji On Brahmastra Kesariya Song: बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ब्रह्मास्त्र फिल्म के केसरिया गाने (Kesariya Song) का टीजर रिलीज किया गया. जिसके बाद फैन्स इस फुल सॉन्ग की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इन फैन्स को खुशी का तोहफा देते हुए ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने हाल ही में बताया है कि फिल्म का यह गाना कब रिलीज होगा.
इस दिन रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग
एक स्पेशल थीम पर बनी ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए सभी काफी लंबे वक्त से इंताजर कर रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने को लेकर भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर केसरिया सॉन्ग की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अयान ने बताया है कि '' फैन्स की मांग के तहत हम अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सबसे बेहतरीन गाने को 17 जुलाई यानी कल रिलीज करने जा रहे हैं. इस गाने के छोटे से टीजर ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. उम्मीद है कि यह पूरा गाना भी जमकर धमाल मचाएगा.''
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र का सबको है इंतजार
वहीं गौर किया फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के बारे में तो यह एक अनोखी फिल्म होने वाली है या ये मान लें कि अब तक हिंदी सिनेमा में कोई ऐसी मूवी नहीं बनी है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की ब्रह्मास्त्र में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, (Alia Bhatt) अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नागार्जुन अहम रोल में मौजूद हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है. वहीं ब्रह्मास्त्र को 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा.
सुष्मिता सेन को डेट करने पर Rakhi Sawant ने ललित मोदी पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात!
आखिरकार Nia Sharma को मिल ही गया काम, इस रिएलिटी शो के सेट पर लगाएंगी डांस का तड़का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)