Ayan Mukerji Brahmastra : निर्माता अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) का कहना है कि जब लोग उनकी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) देखते थे तो वो खुद को छिपा लेते थे, क्योंकि उनके दिमाग में यह विचार आता था कि वो क्या कहेंगे. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत 'ये जवानी है दीवानी' 2013 में रिलीज हुई थी.


यह पूछे जाने पर कि 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) जैसी महान फिल्म बनाना या इसकी रिलीज की और बढ़ना और इसे दुनिया के सामने दिखाना अधिक चुनौतीपूर्ण क्या है? इस पर अयान ने कहा, एक फिल्म निर्माता के रूप में आप बहुत घबराए हुए हैं और आप निर्णय लेने के लिए तैयार हैं. जब आप अपनी फिल्म डालते हैं तो आप बहुत कमजोर और नग्न महसूस करते हैं. जब लोग 'ये जवानी है दीवानी' देखते थे तो मैं छिप जाता था .. 'हे भगवान वो क्या कहेंगे', 'मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म पसंद आएगी'.'


'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के साथ मैंने इतने लंबे समय तक फिल्म में बहुत कुछ डाला है. 10 साल की मेरी तपस्या, जब इस फिल्म की बात आती है तो मुझे बहुत शांतिपूर्ण आत्मविश्वास होता है. 'बेशक, मैं बहुत नर्वस हूं.. लेकिन एक ऐसा स्तर है जहां मुझे फिल्म पर बहुत गर्व महसूस होता है और हमने यहां जो हासिल किया है उस पर बहुत गर्व महसूस होता है और मुझे लगता है कि देश को फिल्म पर बहुत गर्व महसूस होगा और मेरे पास एक है इस फिल्म में बहुत विश्वास है. इसलिए, इसे साझा करने का आनंद भय और असुरक्षा से बड़ा है.' स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्च र्स द्वारा निर्मित यह ये फिल्म पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Sushmita Sen Reaction : 'न शादी...ना सगाई', ललित मोदी संग डेटिंग के ऐलान के बाद सुष्मिता सेन ने किया पहला पोस्ट


Kartik Aaryan Meet SRK: जब बादशाह से मिले शहजादा, फिर देखिए क्या हुआ ? कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान का ये वीडियो हुआ वायरल