Ayan Mukerji On Ujjain Protest : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मल्टी स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अब से ठीक दो दिन बाद यानी 9 सिंतबर को रिलीज़ होने वाली है. बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म कितना बिजनेस कर पाएगी ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि हाल में जब रणबीर और आलिया फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. 


बात यहां तक पहुंच गई कि विरोध के चलते आलिया-रणबीर को तो मंदिर के अंदर ही नहीं जाने दिया सिर्फ अयान अंदर जाए पाए और उन्होंने भगवान के दर्शन किए. अब हाल ही में अयान मुखर्जी ने इस मामले पर अपनी पूरी प्रतिक्रिया दी है. 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ से पहले  दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रणबीर और आलिया से इस बारे में सवाल किया गया तो अयान ने कहा कि इस पर मैं जवाब देना चाहता हूं. जानें अयान ने क्या कहा?


'मुझे बहुत बुरा लगा ये दोनों अंदर नहीं जा पाए'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयान ने कहा, ''सच कहूं तो मुझे बहुत बुरा लगा कि रणबीर और आलिया मेरे साथ अंदर नहीं जा पाए महाकाल मंदिर में दर्शन करे. मैं आपको कुछ  बताना चाहता हूं जब फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था तब भी मैं महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने गया था. मैंने तभी सोच लिया था कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले भी मैं यहां जरूर आऊंगा. ये दोनों भी मेरे साथ आना चाहते थे. लास्ट मूमेंट तक ये लोग बहुत उत्साहित थे, लेकिन जब हमने वहां के हालात के बारे में सुना तो मैंने कहा कि मुझे अकेले की जाने दो. मैं गया और मैंने वहां आशीर्वाद लिया. मुझे बहुत बुरा लगा, मैं चाहता था कि ये लोग भी वहां आएं. हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है''.  आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं.