Ayan Mukerji On Brahmastra Dialogues: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने रिलीज के बाद से अभी तक करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ में नजर आई है. दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है मगर इस फिल्म के डायलॉग्स की आलोचना की जा रही है. खासकर आलिया भट्ट के डायलॉग्स की. फिल्म की आलोचना पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. अयान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की है.


इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अयान ने फिल्म को लेकर बातचीत की.  जब अयान से ब्रह्मास्त्र की राइटिंग और डायलॉग्स को लेकर हो रही आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूछा कि ये कुछ पार्ट्स में महसूस हुआ या पूरी फिल्म में?  अयान ने कहा- मुझे लगता है ये फिल्म को सोल देगा. सबसे ज्यादा एनर्जी आपके अंदर से आती है और जब आप प्यार में होते हैं तो सबसे ज्यादा एनर्जी होती है. ये सुनने की बजाय पेपर पर अच्छा लगता है.


केसरिया को लेकर कही ये बात
अयान ने ब्रह्मास्त्र के पहले गाने केसरिया का उदाहरण देते हुए कहा- जब उनका पहला गाना 'केसरिया' रिलीज हुआ था तो उन्हें 'लव स्टोरियां'  शब्द के लिए आलोचना सुननी पड़ी थी. उसके बाद भी ये गाना सुपरहिट हुआ है और लोग अब इस बारे में बात नहीं करते हैं.


दूसरा पार्ट 2025 में होगा रिलीज
अयान मुखर्जी ने फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीजिंग की अनाउंसमेंट कर दी है. ब्रह्मास्त्र 2 साल 2025 में रिलीज होगा. ब्रह्मास्त्र की बात करें तो ये फिल्म 150 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद


KBC 14: पहली पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट, 12 लाख जीतने से चूकी