हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) आखिरकार 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिर ये इंतजार हो भी क्यों ना, क्योंकि ये फिल्म 5 साल में जो बनकर तैयार हुई है. हालांकि, ये 5 साल फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के लिए आसान नहीं थे.
इन 5 सालों में कई लोगों ने उन्हें नसीहत दी थी कि, वह इस फिल्म की जगह कोई रोमांटिक मूवी क्यों नहीं बनाते हैं या फिर लोग पूछते थे कि, उन्हें इसे बनाने में इतना टाइम क्यों लग रहा है और ये इतनी महंगी क्यों है? हाल ही में, अयान मुखर्जी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की है और साझा किया है कि, एक समय उन्हें लगता था कि, वह ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाते हुए ही मर जाएंगे.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अयान मुखर्जी ने कहा, “कई सालों तक मुझे लगा कि, यह फिल्म कभी नहीं बनेगी और मैं ब्रह्मास्त्र बनाते हुए मर जाऊंगा. इतने सारे लोगों ने मुझसे पूछा कि, फिल्म में इतना समय क्यों लग रहा है और यह इतनी महंगी क्यों है? उन्होंने मुझसे एक और रोमांटिक फिल्म बनाने को कहा. लेकिन मैं भरोसा करता हूं कि, अगर ब्रह्मास्त्र सहा रहा, तो यह हमारे देश के लिए बहुत ही अग्रणी होगा. फिल्म को देश में एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा. इसी विचार ने मुझे पॉजिटिव रखा.”
‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर 15 जून 2022 को आउट होगा. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज दिखाई देंगे. ये फिल्म हिंदी के अलावा मलयालम, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ में भी रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें