महाकालेश्वर मंदिर में नहीं मिली एंट्री तो इस मंदिर पहुंचे रणबीर और अयान मुखर्जी, शेयर कीं ये तस्वीरें
Ranbir-Ayan Pics: बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के बीच रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी गुजरात के फेमस शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. इस दौरान रणबीर और अयान की फोटो सामने आईं हैं.
Ranbir Kapoor and Ayan Mukerji At Somnath Temple: बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने अपनी रिलीज के साथ ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी. ब्रह्मास्त्र ने एक सप्ताह से कम समय में बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं. ऐसे में ब्रह्मास्त्र की सफलता के बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. इस दौरान की रणबीर और अयान की तस्वीरें सामने आईं हैं.
सोमनाथ मंदिर पहुंचे रणबीर-अयान
दरअसल ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं. अयान की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वह रणबीर कपूर के संग गुजरात सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में अयान ने लिखा है कि- 'सोममाथ मंदिर में श्री सोमेश्वर ज्योतिर्लिडाय महारुद्राय नम:, इस वर्ष मेरी तीसरी ज्योतिर्लिंग यात्रा, मैंने खुद से कहा था कि मैं ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद यहां आऊंगा.मैं इतना खुश और ऊर्जावान हूं जोकि हमने इसे यहां बनाया है.' सोशल मीडिया पर अयान और रणबीर की इन फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं रणबीर और अयान की सोमनाथ मंदिर परिसर के अंदर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
महाकालेश्वर मंदिर में नहीं मिली थी रणबीर को एंट्री
कुछ दिन पहले ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की टीम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन इस मंदिर परिसर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एंट्री नहीं मिली थी. सिर्फ अयान मुखर्जी ने ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे. वहीं गौर किया जाए ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 225 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें-