Ayan Mukerji War 2: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सुपर-डुपर हिट रही थी. वहीं इस सुपर सक्सेसफुल फिल्म की वजह से अयान मुखर्जी को एक्शन फ्रेंचाइजी 'वॉर 2' भी मिल गई है. फिल्म मेकर को ऋतिक रोशन स्टारर सीक्वल का डायरेक्शन करने के लिए असाइन किया गया है. खबरें हैं कि उन्हें इसके लिए मोटी रकम का भुगतान किया जा रहा है.


अयान ने 'वॉर 2' के लिए कितनी फीस ली है?
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक  अयान ने अपनी डायरेक्टोरियल फीस के तौर पर 32 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. फिल्म मेकर इस महीने प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर देंगे और इस साल नवंबर तक शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग है. 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे और यह 2024 के एंड या 2025 की शुरुआत में स्क्रीन पर रिलीज होगी. यह फिल्म YRF की स्पाई वर्ल्ड की छठी फिल्म होगी जिसमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर' ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' शामिल हैं.  शाहरुख और सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' पर भी काम चल रहा है.


अयान से 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल शुरू करना चाहते थे करण
ई टाइम्स की रिपोर्ट में हाल ही में खुलासा किया गया था कि करण जौहर चाहते हैं कि अयान पहले 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल शुरू करें और फिर 'वॉर 2' को लें. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, “करण वास्तव में अयान द्वारा ‘ब्रह्मास्त्र’ को मझधार में छोड़ते हुए ‘वॉर 2’ लेने से निराश हैं. वास्तव में करण चाहते हैं कि अयान पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ सीक्वल को पूरा करे और फिर किसी अन्य प्रोजेक्ट को लें . बता दें कि करण पहले ही फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये और आठ साल से ज्यादा का इंवेस्ट कर चुके हैं.


अयान की 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे बड़ी हिट  थी
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही, जिसने 400 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म, जिसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान का भी खास रोल देखने को मिला था. अब फैंस को इंतजार है 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) और 3 (Brahmastra 3) का जिसे लेकर अयान मुखर्जी ने अब एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.


ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Priyanka Chopra को किया ट्रोल, इस वजह से नॉलिज सुधारने का दिया ज्ञान