नई दिल्ली: ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ब्रहमास्त्र के बाद आमिर खान के साथ काम करती नज़र आएंगी. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि कल रात आलिया डिनर करने आमिर खान के घर पहुंचीं. इस दौरान आलिया के साथ अयान मुखर्जी भी थे. इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही आलिया बॉलीवुड के सबसे बड़े खान के साथ फिल्म करती दिखेंगी.
सोशल मीडिया पर आमिर खान के घर के बाहर कल रात आलिया और अयान मुखर्जी को स्पॉट किया गया. इस दौरान इन दोनों की ये तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर हैं. इस फिल्म के साथ-साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपने रिलेशन को लकेर लाइमलाइट में हैं.
दोनों की अक्सर स्टार पार्टी और डिनर के दौरान साथ में स्पॉट किए जाते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बाते की हैं. हाल ही में रणबीर से जब आलिया के साथ रिलेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस रिश्ते को थोड़ा वक्त देने की जरुरत है. अक्सर ही शूटिंग के लोकेशन से आलिया तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.
वहीं आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में व्यस्त हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. आमिर ने इस फिल्म का ट्रेलर आलिया, शाहरुख सहित कुछ बड़े सितारों को कुछ दिनों पहले दिखाया था. इसकी तस्वीरें करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.