Ayesha Jhulka Injury: बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आई हैं. आयशा हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वैसे तो आयशा जुल्का कई फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' और आमिर खान के साथ फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' मिली. एक ही साल में दो हिट फिल्में देकर आयशा बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बन गई थीं.
आयशा जुल्का हुईं दुर्घटना का शिकार
जब आयशा की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' को 25 साल पूरे हुए तब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि इस फिल्म में उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म में उनका खून भी बहा था. आयशा ने बताया कि जब फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा था, तब वे एक हादसे का शिकार हो गईं. उन्होंने बताया कि एक स्टेडियम में शूटिंग के दौरान एक कील लग जाने से उनका माथा जख्मी हो गया.
बीच में रोकनी पड़ी शूटिंग
आयशा ने इस इंटरव्यू में बताया कि ब्लीडिंग इतनी ज्यादा हो रही थी कि शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. सेट पर अफरा तफरी मच गई और आमिर स्पॉट बॉय से चिल्लाते हुए बर्फ लाने को कह रहे थे. उन्होंने मेरे जख्म पर बर्फ का बड़ा टुकड़ा रखा और मैं अपने आसपास मौजूद लोगों के चेहरे पर बस एक्सप्रेशन देख रही थी. बाद में आयशा को अस्पताल ले जाया गया और एक्ट्रेस के माथे पर टांके लगे. आयशा की सर्जरी हुई और उन्हें तीन दिन आराम करने की सलाह दी गई. आयशा ने लोगों को कहते हुए सुना कि अगर वे शूटिंग नहीं करती हैं तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाएगी. ऐसे में आयशा ने लाल रंग की टोपी से टांके छुपाकर शूटिंग पूरी की.
आयशा ने बताया कि हर कोई उन्हें यह कहकर चिढ़ाता था कि 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए तुमने अपना खून बहाया है. बता दें, इस फिल्म में आयशा के साथ आमिर खान, दीपक तिजोरी और देवेन भोजानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें:
Janhvi Kapoor एक बार फिर एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग हुईं स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो