Ayesha Jhulka Career: फिल्मी करियर के पीक पर आयशा जुल्का ने छोड़ा था बॉलीवुड, अब बोलीं- जैसे रोल्स चाहती थी मिले नहीं..
Ayesha Jhulka On Her Filmy Career: 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा आयशा जुल्का ने अपने करियर के पीक पर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब खुद इस बात की वजह का एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.
Ayesha Jhulka Recalls Getting Roles ‘To Stand Like Prop’ बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) 90 के दशक की उन फेमस एक्ट्रेस में से एक रहीं, जिनकी फिल्मों ने खूब धमाल मचाया. एक समय था जब लोग उन्हें अपनी फिल्मों में बतौर हीरोइन लेने के लिए उतावले थे. हालांकि, उन्होंने अपने करियर के पीक पर आकर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. हर कोई यह जानना चाहता था कि फिल्मी दुनिया से दूर होने के पीछे आखिर उनकी क्या वजह रही. अब इस बात का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है.
आयशा जुल्का ने अपने हिट करियर में अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान जैसे बॉलीवुड के कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन अचानक ही अपने हिट करियर को आयशा ने गुडबाय कह दिया. उनके इस फैसले से फैंस का दिल ही टूट गया था. अब लंबे समय बाद एक्ट्रेस प्राइम वीडियो सीरीज 'हश हश' के जरिए लौटी हैं. ऐसे में हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में उन्होंने अपने हिट फिल्मी करियर से दूर होने का कारण बताया है.
मिल रहे रोल्स से नाखुश थीं आयशा
आयशा जुल्का ने कहा है कि उन्हें जिस तरह के रोल ऑफर किए जा रहे थे, उसके कारण वह लंबे समय से फिल्मों और शो से दूर थीं. उन्होंने कहा कि इनमें ज्यादातर रोल्स ऐसे थे जो उन्होंने पहले ही कर लिए थे या फिर बड़े निर्देशकों और निर्माताओं के साथ बड़े प्रोजेक्ट ऑफर होते थे, जहां उनके मुताबिक, करने के लिए कुछ नहीं होता था. वह कहती हैं, 'उस वक्त ना कहना बेहद मुश्किल था क्योंकि बड़े प्रोडक्शन का नाम सुनकर मेरे आस पास लोग एक्साइटेड हो जाते थे'.
आयशा जुल्का ने आगे कहा, लोगों ने मुझे ऐसे रोल्स के लिए तैयार करने की बहुत कोशिश की. उनका कहना था कि 'अब क्या मैं फिल्मफेयर अवॉर्ड की तलाश में हूं? यह सब सुनने के बाद मैं एक पल के लिए हां कर देती, लेकिन अगले ही सुबह मैं इससे इनकार करती थी, क्योंकि अंदर से मैं खुद को तैयार नहीं कर पा रही थी'.
'मैं कोई बड़ा नाम नहीं लेकिन..'
एक्ट्रेस का कहना है, 'मैं कोई बहुत बड़ा नाम नहीं हूं और ऐसा भी नहीं है कि मैं कुछ नहीं हूं, लेकिन जो हूं उसका इस्तेमाल नहीं होने देना चाहती थी. केवल अपने नाम के खातिर किसी फिल्म का हिस्सा बनना मुझे असहज मसहूस कराता है'. मालूम हो कि, अमेजन प्राइम की हालिया रिलीज वेब सीरीज हश हश से आयशा जुल्का ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. इससे पहले वह साल 2018 में आई फिल्म जीनियस में नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें-
Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं