आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थी. उन्होंने अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंच कर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद उन्होंने बच्चे क्यों नहीं किए.
![आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना Ayesha jhulka revealed about leave industry and did not want have child after marriage आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/ec75a63e075b5e8def76207f5cdc67db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की दुनिया काफी ग्लैमरस हैं. हर कोई इसमें सबसे ऊपर दिखना चाहता है. जबकि कई लोग ऑडियंस के दिलों में टॉप पर बसना चाहता है. कई अपना प्रभाव छोड़ने में असफल हो जाते हैं. इस तरह की एक एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी रहीं. वह 90 के दशक सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म 'कुरबान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
आयशा इसके बाद मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के अपॉजिट दिखाई दीं. फिल्म सुपरहिट हुई. वह अपने स्टनिंग लुक की वजह से जानी जाती हैं. वह अपने करियर के चरम पर थी जब उन्होंने बॉलीवुड की इस ग्लैमरस दुनिया को छोड़कर एक आम लाइफ जीने का फैसला किया.
सोशल वर्क के लिए नहीं किए बच्चे
आयशा जुल्का ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशि से शादी की और अपनी शादी को एन्जॉय कर रही हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने और बच्चे नहीं पैदा करने के फैसले पर खुलासा किया है. आयशा ने कहा,"मेरे बच्चे नहीं है क्योंकि मैं उन्हें नहीं चाहती थी. मैं बहुत सारा वक्त और एनर्जी अपने काम और समाज सेवा में करती हूं."
पति ने दिया साथ
आयशा ने आगे कहा,"मैं खुश हूं कि मेरे फैसला पूरे परिवार के लिए अच्छा साबित जाए." उन्होंने अपने पति समीर के बारे में आगे कहा कि वह खुशनसीब है कि उन्हें उनके जैसा पार्टनर मिला, जो एक खम्भे की तरह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि समीर ने उन्हें वैसा ही रखा जैसा वो रहना चाहती थी, उनक पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया.
कई कंपनियों की मालिक हैं आयशा
आपको बता दें कि एक वक्त था जब आयशा को स्लिप डिस्क की भी समस्या थी और वह पूरे दिन बेड पर रहती थी. उनका वजन भी बढ़ गया था. वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीनियस में दिखाई दीं थी. उन्होंने सैमरॉक कंस्ट्रक्शन कंपनी, एक क्लोथिंग लाइन, एक स्पा और बौटिक रिजॉर्ट गोवा में खरीदा है. इन सबके अलावा वह सोशल कोज और एनिमल वेलफेयर के लिए काम करती हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)