42 की उम्र में शादी करना चाहती हैं ये पाक एक्ट्रेस, सानिया मिर्जा के पति संग लिंकअप की उड़ी थी अफवाह
Ayesha Omar On Marriage: साल 2022 में अफवाहें थीं कि सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से तलाक ले रही हैं. इसकी वजह शोएब की जिंदगी में एक पाक एक्ट्रेस की एंट्री बताई जा रही थी.
![42 की उम्र में शादी करना चाहती हैं ये पाक एक्ट्रेस, सानिया मिर्जा के पति संग लिंकअप की उड़ी थी अफवाह Ayesha omar pakistani actress wants to get married and become mother affair rumors have been with Shoaib malik 42 की उम्र में शादी करना चाहती हैं ये पाक एक्ट्रेस, सानिया मिर्जा के पति संग लिंकअप की उड़ी थी अफवाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/9203c014b5bb7457261ae52071e4ef951702788440201646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Omar On Marriage: पाकिस्तान की जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा उमर ने कई टीवी सीरियल्स और टेलीफिल्म्स में काम किया है. एक्ट्रेस का नाम पाकिस्तान की टॉप और स्टनिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया जाता है. 42 साल की उम्र की हो चुकीं आयशा ने अपने करियर को ऊंचाईयों पर तो पहुंचा दिया है लेकिन पर्सनल लाइफ कि बात करें तो एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वे शादी करना चाहती हैं.
अदनान फैसल के पॉडकास्ट में बात करते हुए खुद आयशा ने रिवील किया कि अब उन्हें शादी भी करनी है और उन्हें खुद के बच्चे भी चाहिए. इस सवाल पर कि शादी का क्या प्लान है, आयशा कहती हैं- 'शादी का प्लान है अब, क्योंकि अब मैं मां बनना चाहती हूं. मैं तैयार हूं, मैंने अपने आप को हील कर लिया है पिछले तीन-चार सालों में.'
View this post on Instagram
क्यों शादी के लिए तैयार हुईं आयशा?
पॉडकास्ट में आगे जब आयशा से ये पूछा गया कि ऐसी क्या वजह है जो वे शादी के लिए तैयार हुई हैं, इसप एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप दिल से कोई कदम उठाने की सोचते हैं तो अल्लाह सारे दरवाजे खोल देता है. इसपर एक्ट्रेस ने ये भी माना कि उन्हें कहीं से वाइब्स आ रही हैं यानी कोई है जो एक्ट्रेस से शादी करने में दिलचस्पी दिखा रहा है.
View this post on Instagram
शोएब मलिक संग जुड़ा था नाम
बता दें कि आयशा उमर तब सुर्खियों में आई थीं जब उनका नाम टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ जोड़ा गया था. दरअसल उन दिनों एक्ट्रेस का शोएब मलिक के साथ इंटीमेट फोटोशूट वायरल हुआ था और इसी बीच सानिया मिर्जा और शोएब के डिवोर्स की खबरें भी आने लगी थीं. हालांकि बाद में आयशा ने साफ कर दिया था कि शोएब के साथ उनका ऐसा कोई कनेक्शन नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)