Tiger Shroff और दिशा पाटनी के डेटिंग रुमर्स पर एक्टर की मॉम आयशा श्रॉफ ने किया रिएक्ट, कई चौंकने वाले खुलासे भी किए
Tiger-Disha: टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी के डेटिंग और ब्रेकअप रुमर्स पर एक्टर की मां आयशा श्रॉफ ने रिएक्ट किया है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान आयशा ने इस पर खुलकर बात की और चौंकाने वाला खुलासे भी किए.
![Tiger Shroff और दिशा पाटनी के डेटिंग रुमर्स पर एक्टर की मॉम आयशा श्रॉफ ने किया रिएक्ट, कई चौंकने वाले खुलासे भी किए Ayesha Shroff reacts on Tiger Shroff and Disha Patani dating rumours also made many shocking revelations Tiger Shroff और दिशा पाटनी के डेटिंग रुमर्स पर एक्टर की मॉम आयशा श्रॉफ ने किया रिएक्ट, कई चौंकने वाले खुलासे भी किए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/e04872098c128c10959b3e4096e0e46f1684217207521209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayesha Shroff On Tiger-Disha: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी कभी बीटाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. इनका ब्रेकअप अभी भी इनके फैंस को डाइजेस्ट नहीं हुआ है. दरअसल फैंस इस जोड़ी की शादी के सपने देख रहे थे लेकिन ऐसा हो ना सका और आज ये दोनों अलग हो चुके हैं. हालांकि दिशा और टाइगर ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था और हमेशा खुद को अच्छे दोस्त ही बताया था. वहीं अब ‘गणपथ’ एक्टर की मां आयशा श्रॉफ ने टाइगर और दिशा के डेटिंग रुमर्स पर रिएक्शन दिया और कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
दिशा और टाइगर के ब्रेकअप पर क्या बोलीं एक्टर की मां आयशा
जूम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर की मॉम आयशा श्रॉफ ने कहा, "टाइगर और दिशा ने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया वे सबसे अच्छे दोस्त की तरह हैं और अब भी दोस्त हैं." हालांकि टाइगर की मां ने दिशा और उनकी डेटिंग की खबरों को खारिज किया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि कभी कई पब्लिक अपीयरेंस देने वाले टाइगर और दिशा अलग होने की खबरों के बाद एक बार भी साथ में क्यों नजर नहीं आए. अगर वे सिर्फ दोस्त थे, तो उन्होंने साथ में लंच और डिनर डेट पर जाना क्यों बंद कर दिया?
हालांकि दिशा और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं और वे अक्सर पार्टियों में एक साथ स्पॉट की जाती हैं.
टाइगर श्रॉफ की कौन फिल्म है मां आयशा को पसंद
बता दें ति टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को एक साथ फ़िल्म-‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ में देखा गया था. वहीं इंटरव्यू में आयशा ने टाइगर की अपनी पसंदीदा फ़िल्मों का भी खुलासा किया. उन्हें बेटे की फिल्म ‘वॉर’ बहुत पसंद आई थी जिसमें टाइगर ने ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. आयशा ने ये भी बताया कि उन्हें अपने बेटे की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ सबसे कम पसंद आई थी. इस फिल्म टाइगर और तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आई थी.
टाइगर श्रॉफ-दिशा वर्क फ्रंट
टाइगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है. वही दिशा फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)