नई दिल्ली : पॉलिटिशियन अबु आज़मी के बिजनेसमैन बेटे फरहान आज़मी से शादी करने के बाद अभिनेत्री आयशा टाकिया जैसे फ़िल्मों से नदारद हो गईं. उनकी आख़िरी रिलीज फ़िल्म 2013 में आई थी, मगर कई सालों के गैप के बाद वो अब जल्द 'बोरिवली का ब्रूस ली' नामक फ़िल्म और एक वीडियो एलबम में भी दिखाई देंगी.






हाल ही में आयशा सुर्खियों में तब आईं, जब एक कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर वो नज़र आईं और अगले दिन छपी तस्वीरों में उनके चेहरे पर दिखाई दे रहे बदलाव को लेकर ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि कहीं उन्होंने लिप जॉब या चेहरे से जुड़ी अन्य तरह की कोई सर्जरी तो नहीं कराई है?






इसे लेकर उन्हें काफ़ी ट्रोल भी किया गया, जिसका जवाब भी आयशा ने अपने ही अंदाज में दिया. हाल ही में एक फ़ोटोशूट के बाद एबीपी न्यूज़ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हमने आयशा टाकिया से इसी मामले उनसे कई सवाल किए तो आयशा ने अपने अलहदा लुक से कतई इनकार नहीं किया.






इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वालीं आयशा टाकिया ने अपने फोटोशूट की कुछ वीडियो शेयर की हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आयशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका लुक देखते ही बनता है.






बता दें कि हाल ही में आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक तस्वीर शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि आप दुनिया में चाहे कुछ भी अच्छा खुद के लिए क्यों ना कर लें कुछ लोग है जो फिर भी आपकी आलोचना करेंगे.






अब आयशा के फोटोशूट की इन तस्वीरों और वीडियो के आने के बाद ये साफ है कि वो पहले की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.