Ram Mandir Inauguration: इन दिनों पूरा देश राममय है. हर तरफ खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी देशवासी 22 जनवरी के इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं. इस दिन अयोध्या में बने राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. वहीं इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कई फिल्मी सितारे शामिल होने वाले हैं.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह इन सेलेब्स का पहुंचना हुआ तय
पिछले लंबे समय से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए कई बड़े सेलेब्स के नाम पर चर्चा तो हो रही थी. वहीं अब इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए सितारों की कंफर्म लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बडे़ नाम शामिल हैं.
बॉलीवुड से ये सितारे होंगे शामिल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार हैं.
साउथ के सितारे भी होंगे शामिल
वहीं साउथ इंडस्ट्री से चिरंजीवी, रजनीकांत और प्रभाष इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि जूनियर एनटीआर को भी न्योता भेजा गया था. लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ही जूनियर एनटीआर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगेराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी लगभग 7000 मेहमानों को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है.
राम नगरी पहुंचे टीवी के राम-सिता और लक्ष्मण
वहीं बता दें कि ये तीनों सितारे अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीता मां यानी दीपिका लाल कलर की साड़ी पहन, माथे पर बिंदी लगाए नजर आईं. तो वहीं राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामें में दिखाई दिए.
बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले टीवी के राम और सीता और लक्ष्मण अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. अरुण गोविल ने एक ट्वीट कर बताया है कि सोनू निगम की आवाज में गाया हुआ गाना 'हमारे राम आए हैं' 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इसमें अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की रिलीज से पहले Rashmika Mandanna ने इसके अलगे पार्ट का कर दिया खुलासा, कहा- 'इस कहानी का कोई अंत नहीं...'