Pathaan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इस फिल्म के हालिया रिलीज गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर ज्यादा विवाद हो रहा है. दरअसल गाने के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी विवाद की वजह बनी हुई है और तमाम राजनेता और हिंदू संगठन फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं. वहीं 'पठान' विवाद के बीच 'अयोध्या के संत' ने शाहरुख खान के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है.


महंत परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कहा है कि अगर वह कभी शाहरुख खान से मिले तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे. संत परमहंस आचार्य ने गुस्से में आगे कहा कि 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है. संत ने ये भी कहा कि, "इसे लेकर हमारे सनातन धर्म के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है. अगर मुझे फिल्म जिहादी शाहरुख खान से मिला तो मैं उसे भी जिंदा जला दूंगा."


'पठान' रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में आग लगा देंगे


महंत परमहंस आचार्य ने ये भी कहा कि, अगर 'पठान' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वह सिनेमाघरों पर भी आग लगा देंगे. आचार्य ने तो पठान फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए भी कहा है.


कई जगहों पर हो रहा 'पठान' का विरोध


बता दें कि  इससे पहले हनुमान गढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने भी फिल्म का विरोध किया था. वहीं फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग के आउटफिट को लेकर राजनेता और दक्षिणपंथी समर्थक भी विरोध कर रहे हैं. इंदौर में तो हिंदू संगठनों ने शाहरुख और दीपिका पादुकोँ के हाल ही में पुतले भी फूंके थे. वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म के कुछ सीन और दीपिका के आउटफिट में बदलाव नहीं किया गया तो राज्य में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.  


ये भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम एक और अचीवमेंट, 'अवतार 2' कर रही धुंआधार कमाई