Ayres Sasaki Death: संगीत जगत से एक बुरी और दुःखद खबर सामने आ रही है. एक मशहूर सिंगर ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. ये सिंगर इंडिया नहीं बल्कि ब्राजील से है. बता दें कि ब्राजील के जाने-माने सिंगर आयरेस सासाकी अब इस दुनिया में नहीं है. हाल ही में उनकी लाइव कॉन्सर्ट के दर्दनाक मौत हो गई. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा 13 जुलाई को हुआ.


आयरेस सासाकी अक्सर लाइव कॉन्सर्ट करते थे. ब्राजील में वे चर्चित नाम थे. लेकिन 35 साल की छोटी उम्र में ही उनका निधन हो गया. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी. आप भी उनकी मौत का कारण जानकर हैरान रह जाओगे. वे अपने एक फैन को गले लगाने जा रहे थे तब ही कुछ ऐसा हो गया जिसने सभी को हैरान कर दिया. आइए जानते है कि आखिर कैसे आयरेस सासाकी की मौत हुई.


करंट लगने से हुई आयरेस सासाकी की मौत






आयरेस सासाकी की उम्र सिर्फ 35 साल थी. उनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. उनके निधन से उनकी पत्नी गहरे सदमे में है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि ब्राजीलियन सिंगर आयरेस सैलिनोपोलिस में सोलर होटल में लाइव कॉन्सर्ट में बिजी थे. 


उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुआ थे. तब ही एक पानी में भीग हुआ फैन उनसे मिलना चाहता था. अपने फैन को निराश न करते हुए आयरेस उससे मिलने जाने लगे लेकिन तब ही केबल से उन्हें करंट लग गया. जिसके चलते उन्होंने स्टेज पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिरकार फैन पानी में पूरा भीगकर क्यों कॉन्सर्ट में पहुंचा था.


आयरेस की आंटी बोलीं- शो तय समय से आगे बढ़ा दिया गया था


लाइव कॉन्सर्ट में आयरेस की आंटी भी मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि, 'हम बस यह जानते हैं कि उनका शो एक विशिष्ट समय के लिए निर्धारित था और उसे आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन हम उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जो उस समय उनके साथ थे, ताकि समझ सकें कि यह सब कुछ कैसे हुआ. हम सारी जानकारी जुटाने के बाद प्रेस में बयान जारी करेंगे'.


यह भी पढ़ें: 'ये बहुत अजीब है..' क्या कपिल शर्मा के शो से निकाली गई थीं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई