सलमान खान की बहन अर्पिता अब बहुत बदल गई हैं, आयुष शर्मा ने किया खुलासा, बोले- ‘अब वो पार्टी...’
Ayush Sharma: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी और सलमान खान की बहन अर्पिता को लेकर कईं खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शादी के बाद बहुत बदल गई हैं.
![सलमान खान की बहन अर्पिता अब बहुत बदल गई हैं, आयुष शर्मा ने किया खुलासा, बोले- ‘अब वो पार्टी...’ Ayush Sharma Ruslaan Actor Revealed his Wife and Salman Khan Sister Arpita Khan Sharma Changed After marriage सलमान खान की बहन अर्पिता अब बहुत बदल गई हैं, आयुष शर्मा ने किया खुलासा, बोले- ‘अब वो पार्टी...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/d8963333c3fb447ccf1786fc7ae720c61713844998863209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayush Sharma On Arpita: सलमान खान के जीजा और बॉलीवुड एक्टर बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं.फिलहाल आयुष फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इन सबके उन्होंने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई अनसुने खुलासे शेयर किए हैं.
आयुष शर्मा और उनकी पत्नी अर्पिता खान शर्मा अक्सर ट्रोलर्स और लोगों की आलोचना का निशाना बनते रहते हैं. हालांकि, ये जोड़ी हमेशा शांत रहने और विवादों से दूर रहने की कोशिश में रहती हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने अपनी पत्नी अर्पिता खान शर्मा को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
आयुष शर्मा ने अर्पिता को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, आयुष शर्मा से उनकी पत्नी अर्पिता को उनके लुक के लिए ट्रोल किए जाने के बारे में पूछा गया था. इस पर एक्टर ने कहा, "जिस दिन से मेरी शादी हुई है, उस दिन से मेरी निजी जिंदगी के बारे में चर्चा हो रही है, उसके वजन को लेकर काफी लोग राय देते हैं, उसका कारण ऐसा क्यों है. क्या कोई ये जानना चाहता है कि वो लोग मेरे करीब हैं जानते हैं कि वो सारा दिन अयान-आयत के साथ रहती है. उनके पास कोई नैनी नहीं है वे खुद अपने हाथों से उनको बड़ा कर रही हैं. उनका ऑब्सेशनल अच्छी मां बनने का है एक सोशलाइट बनने का है ही नहीं. उनको 10 पार्टी अटैंड करनी ही नहीं है.''
View this post on Instagram
शादी के बाद बदल गई हैं अर्पिता खान शर्मा
आयुष ने आगे कहा कि शादी के बाद अर्पिता बदल गई हैं. वहीं पहले जब अर्पिता के बच्चे नहीं थे तो उन्हें पार्टी करना बहुत पसंद था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की देखभाल करना और उन्हें सही परवरिश देना पसंद है. आयुष ने कहा, "वो अर्पिता जो बच्चों से पहले पार्टी करने में इंटरेस्टिड थी वो अर्पिता बदल चुकी है. उसे घर पर अपने बच्चों को पढ़ाना है उनका ख्याल रखना है. वो कहती है कि वो अपने बच्चों को ऐसा बड़ा करे कि वो नैनीज के साथ बड़े हो रहे है तो उनकी परवरिश कैसी होगी. तो वो जहां जाती है उनके साथ जाती है. ट्रैवल करती है उनके साथ करती है.”
अर्पिता के बढ़ते वजन को लेकर क्या बोले आयुष?
अर्पिता के बढ़ते वजन के बारे में बात करते हुए, आयुष ने कहा कि कैसे सभी महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देने के बाद जबरदस्त बदलाव से गुजरती हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल और उनके आसपास भागते-भागते वह खुद को भूल जाती है. आयुष ने कहा कि अर्पिता को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है उसे अपने वजन या मेकअप की परवाह नहीं है और उसे किसी अप्रूव्ल की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : BMCM Box Office Collection Day 12: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म, चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)