नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' इस हफ्ते ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 'रेस 3' की रिलीज के दौरान अभिनेता आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'लवरात्रि' का टीजर भी रिलीज किया जाएगा. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तहत बनी 'लवरात्रि' के साथ आयुष शर्मा और वारिना हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कहानी का आगाज नवरात्रि के शुभ अवसर से होता है.

ईद के अवसर पर रिलीज हो रही 'रेस 3' के निर्माताओं का दावा है कि फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंपलीट पैकेज साबित हो सकती है. फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं.




सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. रेमो डिसूजा ने 'रेस 3' के निर्देशन की कमान संभाली है.