चाचा मुझे फिजिकली और सेक्सुअली असॉल्ट करते थे... यूट्यूबर Ayushi Sharma की दर्दभरी कहानी
Ayushi Sharma Painful Story: यूट्यबर आयुषी शर्मा की जर्नी दर्द से भरी हुई रही है. उन्होंने बचपन से ही परेशानियों का सामना किया है. अब वो अपनी मां के साथ वीडियोज बनाती हैं.
Ayushi Sharma Painful Story: यूट्यूबर आयुषी शर्मा सोशल मीडिया स्टार हैं. उनके वीडियोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. आयुषी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है. आयुषी शर्मा गुरुग्राम में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि कंटेंट क्रिएटर की उनकी जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है. उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं.
जोश टॉक में आयुषी ने कहा- 'मैं झुंझुनू राजस्थान में पैदा हुई थी. मेरे फैमिली बैकग्राउंड में औरतों को मारना पीटना नॉर्मल था. उन्हें इमोशन्स छपाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. मेरे पापा मुंबई में थे. वो ट्रक ड्राइवर हैं.'
चाचा ने किया असॉल्ट
आगे उन्होंने कहा, 'जब मैं फर्स्ट क्लास में थी. उस वक्त एक साल तक मेरे चाचा मुझे फिजिकली और सेक्सुअली असॉल्ट करते थे. मुझे पढ़ाने के बहाने मुझे उनके पास भेजा जाता था. मैं अपनी मां को मना भी करती थी. लेकिन उन्हें लगता था कि शायद मैं पढ़ने से बचना चाहती हूं, इसीलिए मना कर रही हूं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. मुझे खुद भी पता नहीं चलता था कि क्या हो रहा है. मेरे चाचा मेरे भाई को टॉफी लेने भेज देते थे और फिर मेरे चाचा मुझे असॉल्ट करते थे.'
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब वो तीसरी क्लास में थी तो वो अपनी मां और भाई के साथ बीकानेर शिफ्ट हो गई थीं. उस वक्त उनकी फाइनेशियल सिचुएशन ठीक नहीं थी. मेरी मां चाची के नीचे काम करती थी. फिर ऐसे ही उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की. फिर उन्होंने पढ़ाई के साथ काम भी शुरू किया. फिर वो जयपुर आईं एयर होस्टेस बनने के लिए, लेकिन यहां उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. वो रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने लगीं. जयपुर में भी उन्होंने बहुत परेशानी झेली. फिर थक हारकर एक दिन वो वापस बीकानेर चली गईं. इसके बाद कोरोना में उन्होंने मां के साथ वीडियोज बनाने शुरू किए और फिर वो गुरुग्राम शिफ्ट हो गईं.
ये भी पढ़ें- Panchayat 3 OTT Premiere: इंतजार खत्म, सिर्फ एक दिन बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा ‘पंचायत सीजन 3’ का प्रीमियर