निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा है कि उनकी पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक मधुर एवं सरल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे पुरुष किरदार की भूमिका में नजर आएंगे जो सीता, द्रौपदी और राधा जैसी महिलाओं की तरह सजता-संवरता है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म के सितंबर में प्रदर्शित होने की उम्मीद है.


राज ने बताया, "मैं फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इसका शीर्षक ही कहानी के बारे में काफी कुछ बताता है. मैं आपको यह बता सकता हूं कि आयुष्मान फिल्म में रामायण की सीता, महाभारत की द्रौपदी और कृष्ण लीला की राधा बने हैं. वह ये सब क्यों और कैसे बने, यही फिल्म की कहानी है."

उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान बहुत सादा और निष्ठावान अभिनेता है. उसमें कोई अहंकार नहीं है. वह ऐसे काम करता है, मानो पहली फिल्म कर रहा हो. जब कोई अभिनेता इतना लचीला हो तो वह फिल्म के लिए मददगार होता है. उसके साथ काम करने से लगता है कि जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्म कर रहे हों.’’



राज ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का स्थान मथुरा है और आयुष्मान इसमें स्थानीय उच्चारण के साथ हरियाणवी और हिंदी बोलते हुए सुने जा सकेंगे.

इसके अलावा आयुष्मान खुराना इन दिनों निर्देशक अमर कौशिक की आने वाली फिल्म 'बाला' की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर स्क्रीन पर भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के-लड़की की है जिससे समाज के तानों का सामना करना पड़ता है. लड़के के बाल समय से पहले झड़ गए हैं जबकि लड़की अपनी त्वचा के रंग के कारण समाज के तानों का शिकार होती है.



कौशिक ने कहा, ‘‘ हमें लगा कि आयुष्मान और भूमि फिल्म के लिए एकदम सही हैं. उन्होंने दो फिल्मों में एकसाथ काम किया है और सामाजिक मुद्दों को रेखांकित किया है. उनके साथ काम करने से हमें लगा कि हम लोगों को ऐसी कहानी की ओर आकर्षित कर पाएंगे.’’