एक्सप्लोरर
Advertisement
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में Gay बनेंगे आयुष्मान खुराना, रिलीज हुआ फिल्म का Teaser
'शुभ मंगल सावधान' की कामयाबी के बाद आयुष्मान ख़ुराना अब इस फिल्म की अगली कड़ी में भी नजर आने वाले हैं. आयुष्मान अब दूसरी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगे. ये फिल्म में समलैंगिकता के मुद्दे को एक अनोखे अंदाज में पेश करेगी.
मुम्बई : 2017 में रिलीज हुई 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' पर आधारित 'शुभ मंगल सावधान' की कामयाबी के बाद आयुष्मान ख़ुराना अब इस फिल्म की अगली कड़ी में भी नजर आने वाले हैं. आयुष्मान अब दूसरी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगे. गौर करने वाली बात ये है कि ये फिल्म में समलैंगिकता के मुद्दे को एक अनोखे अंदाज में पेश करेगी.
आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए फिल्म मजेदार टीजर अपने ट्वीटर हैंडल से जारी किया है जिसमें उनकी आवाज में तमाम लोकप्रिय प्रेम कहानियों का जिक्र सुनने को मिलता है.
आयुष्मान खुराना ने समलैंगिकता जैसे संजीदा मगर टैबू पर बनी रही फिल्म में काम करने पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, "ये एक ख़ूबसूरत कहानी है जिसमें आनंद एल. राय के स्टाइल ऑफ फिल्म मेकिंग की छाप नजर आएगी. ये फिल्म आपके दिलों को छू जाएगी और आपके चेहरे पर हंसी छोड़ जाएगी. मेरे द्वारा पढ़ी गयी ये अब की बेहतरीन फिल्म (स्क्रिप्ट) है जो समलैंगिकता जैसे विषय को बेहद संजीदा तरह से हैंडल करती है. ये पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और यही अच्छे सिनेमा की पहचान होती है."
फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय ने कहा, 'शुम मंगल सावधान' की कामयाबी ने हमें इसे एक फ्रेंचाइज में तब्दील करने के लिए प्रेरित किया जो इस तरह के टैबू विषयों का हल्के-फुल्के अंदाज में मुकाबला करती है." 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू होगी और फिल्म की शूटिंग स्टार्ट टू एंड शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी. फिल्म के कई अन्य अहम किरदारों का चयन होना बाकी है. फिल्म का निर्देशन करेंगे हितेश केवल्य.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion