आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए फिल्म मजेदार टीजर अपने ट्वीटर हैंडल से जारी किया है जिसमें उनकी आवाज में तमाम लोकप्रिय प्रेम कहानियों का जिक्र सुनने को मिलता है.
आयुष्मान खुराना ने समलैंगिकता जैसे संजीदा मगर टैबू पर बनी रही फिल्म में काम करने पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, "ये एक ख़ूबसूरत कहानी है जिसमें आनंद एल. राय के स्टाइल ऑफ फिल्म मेकिंग की छाप नजर आएगी. ये फिल्म आपके दिलों को छू जाएगी और आपके चेहरे पर हंसी छोड़ जाएगी. मेरे द्वारा पढ़ी गयी ये अब की बेहतरीन फिल्म (स्क्रिप्ट) है जो समलैंगिकता जैसे विषय को बेहद संजीदा तरह से हैंडल करती है. ये पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और यही अच्छे सिनेमा की पहचान होती है."
फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय ने कहा, 'शुम मंगल सावधान' की कामयाबी ने हमें इसे एक फ्रेंचाइज में तब्दील करने के लिए प्रेरित किया जो इस तरह के टैबू विषयों का हल्के-फुल्के अंदाज में मुकाबला करती है."
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू होगी और फिल्म की शूटिंग स्टार्ट टू एंड शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी. फिल्म के कई अन्य अहम किरदारों का चयन होना बाकी है. फिल्म का निर्देशन करेंगे हितेश केवल्य.