Happy Birthday Ayushman Khurrana: आयुष्मान खुराना आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना एक ऐसा नाम बन गए हैं जिनका नाम अगर किसी फिल्म से जुड़ जाता है तो उस फिल्म का हिट होना लगभग तय ही होता है. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी पिछली कुछ खास हिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. ये वो फिल्में हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
आर्टिकल 15
आयुष्मान खुराना की पिछली रिलीज फिल्म 'आर्टिकल 15' एक ऐसी फिल्म है जो भारत के हर एक नागरिक को देखनी चाहिए. ये फिल्म दर्शकों को इसलिए नहीं देखनी चाहिए क्योंकि इस फिल्म में कुछ बहुत अलग है. लेकिन ये फिल्म देश के नागरिकों को ये याद दिलाती है कि ये देश सिर्फ और सिर्फ संविधान से ही चलेगा. किसी जाति या धर्म विशेष से नहीं. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
बधाई हो
इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. बधाई हो की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें एक कपल अधिक उम्र में प्रेग्नेंट हो जाता है और अपने बड़े बच्चों के सामने ये बात बताना और समाज का डर परिवार पर हावी हो जाता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में थी. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया था.
अंधाधुन
पिछले साल रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' ने अपने नाम कई अवॉर्ड किए. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ तबु और राधिका आप्टे नजर आईं थी. फिल्म की कहानी एकदम नई और कई परतों में लिप्टी रहती है. इसी कहानी की उधेड़बुन में दर्शक फिल्म से अंत तक जुड़े रहते हैं.
शुभ मंगल सावधान
भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना की 'शुभमंगल सावधान' सेक्स समस्या पर बनी अबतक की सबसे डीसेंट फिल्मों में से एक है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें सेक्स से जुड़ी एक बेहद गंभीर समस्या को न सिर्फ पहचानने बल्कि उसे स्वीकार करने की भी बात कही गई है. फिल्म में साफतौर पर समझाने की कोशिश की गई है कि कोई भी सेक्स समस्या होना आपके व्यक्तित्व या आपकी कमजोरी की निशानी नहीं है. फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था. इस फिल्म का सीक्वल भी आयुष्मान जल्द लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं.
बरेली की बर्फी
किसी फिल्म में आयुष्मान खुरान, राजकुमार राव और कृति सेनन जैसे सितारे एक साथ होंगे तो फिल्म का खास होना बनता है. फिल्म 'बरेली की बर्फी' फिल्म एक स्मॉल टाउन की संकीर्ण मानसिकता के बीच फंसी खुले खयालात की लड़की की है. जो लव ट्राइंगल में फंस जाती है. लेकिन इनकी ये लव स्टोरी बेहद शानदार है. फिल्म का निर्देशन अश्विनि अय्यर तिवारी ने किया है.
बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में विक्की डोनर से की थी. बॉलीवुड में आए आयुष्मान खुराना को हाल ही में कुल 7 साल ही हुए हैं लेकिन उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री में आने पहले एक रेडियो जॉकी भी रहे हैं. उन्हें लिखने का भी खासा शौक है, साथ ही वो सिंगिग का भी शौक रखते हैं.