Dream Girl: लड़कियों की आवाज में कई बार प्रैंक कॉल कर चुके हैं आयुष्मान खुराना, देखें INTERVIEW
'ड्रीम गर्ल' फिल्म में आयुष्मान पूजा बनकर लोगों से बातचीत करते दिखे हैं और उनका ये अंदाज दर्शकों को काफी भा रहा है. अब आयुष्मान ने बताया है कि जब वो रेडियो में काम करते थे तब कई बार लड़की की आवाज में प्रैंक कॉल भी किया करते थे.
नई दिल्ली: ड्रीम गर्ल बनकर इन दिनों आयुष्मान खुराना सिनेमाघरों में छाए हुए हैं. इस फिल्म ने चार दिनों में 52 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में आयुष्मान पूजा बनकर लोगों से बातचीत करते दिखे हैं और उनका ये अंदाज दर्शकों को काफी भा रहा है. अब आयुष्मान ने बताया है कि जब वो रेडियो में काम करते थे तब कई बार लड़की की आवाज में प्रैंक कॉल भी किया करते थे.
आयुष्मान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में ये बता बताई है. जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या उन्होंने कॉलेज लाइफ में ऐसा कभी किया है? तो उनका जवाब था, ''कॉलेज लाइफ में नहीं, रेडियो लाइफ में मैंने प्रैंक कॉल किए हैं लड़कियों को. मेरी पहली गर्लफ्रेंड को मैंने ऐसे कॉल्स किए हैं. जब उसके पैरेंट्स फोन उठाते थे तो लड़कियों की आवाज में बात कर लेता था.''
आयुष्मान ने ये भी कहा कि तब लड़की की आवाज निकालने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती थी लेकिन अब 40 टेक्स देने पड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि रीयल लाइफ में वो अब कभी ऐसा नहीं करते हैं और फिल्म के लिए उन्होंने स्टुडियो जाकर डबिंग की है.
आयुष्मान ने बताया है कि भले ही उनकी फिल्म का नाम ड्रीम गर्ल है लेकिन उनका बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' यानि हेमा मालिनी से कोई कंपटीशन नहीं है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान की इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सराहना मिली है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर और विजय राज़ जैसे कई नामचीन सितारे दिखाई दिए हैं.यहां देखिए एबीपी न्यूज़ के साथ आयुष्मान की ये खास बातचीत