आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा, कहा- 'तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो..'
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कई सतहों पर मौजूद है और स्ट्रगलिंग एक्टर्स को इसका सामना करना पड़ता है. इसमें सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी शामिल हैं. आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया है कि उन्हें भी शुरुआती दौर में इसका सामना करना पड़ा था.
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कई सतहों पर मौजूद है और स्ट्रगलिंग एक्टर्स को इसका सामना करना पड़ता है. इसमें सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी शामिल हैं. हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया है कि उन्हें भी शुरुआती दौर में इसका सामना करना पड़ा था.
उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने लीड रोल की एवज में कुछ ऐसी मांग रखी जिसने आयुष्मान को असहज कर दिया. हालांकि उन्होंने इस स्थिति का सामना बेहद शालीनता से किया. उन्होंने बताया, ''मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था, मैं तुम्हें लीड रोल दूंगा अगर तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो. मैंने शालीनता से साफ इंकार कर दिया.''
इस दौरान आयुष्मान खुराना ने अपने स्ट्रगलिंग डेज को भी याद किया. उन्होंने कहा, ''शुरुआत में अकेले ऑडिशन लेते थे और फिर धीरे-धीरे ऑडिशन रूम में 50 से भी ज्यादा लोग आ जाते थे. जब में इसका विरोध करता था तो मुझे वहां से जाने के लिए कह दिया जाता था. मैंने इसके चलते कई रिजेक्शन सहे हैं.''
आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं रिजेक्शन देखते-देखते काफी स्ट्रॉन्ग हो गया था. मैंने अपने शुरुआती करियर में बहुत रिजेक्शन देखें हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि मैं कभी कमजोर नहीं पड़ा लेकिन हां मैंने हमेशा इसका सामना किया. अब भी आपको फेलियर का सामना करना पड़ाता है. हर शुक्रवार किसी न किसी की किस्मत बदल जाती है.''