Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' के फ्लॉप होने पर किया रिएक्ट, बोले- 'टाइमिंग सही नहीं थी'
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के फ्लॉप होने के बारे में बात की. उन्होंने फिल्म की क्रिएटीविटी को एंजॉय किया जो उन्हें आगे काम आएगा.
![Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' के फ्लॉप होने पर किया रिएक्ट, बोले- 'टाइमिंग सही नहीं थी' Ayushmann Khurana reaction on failure of An Action Hero timing was not right Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने 'एन एक्शन हीरो' के फ्लॉप होने पर किया रिएक्ट, बोले- 'टाइमिंग सही नहीं थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/7af353ab11b197bd21f35aa5e79b9aca1690971679450646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dream Girl 2 Trailer Launch: आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस साल के सबसे बड़े सीक्वल में से एक मानी जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो मेकर्स को काफी पसंद आ रहा है. 1 अगस्त को ट्रेलर लॉन्च का इवेंट था और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो के फेलियर पर बात की.
मुंबई में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के बारे में कहा कि फिल्म की टाइमिंग सही नहीं थी. हालांकि उन्होंने फिल्म की क्रिएटीविटी को एंजॉय किया जो उन्हें आगे काम आएगा. आयुष्मान ने कहा- 'यह एक पहेली की तरह है, आपको वह पहेली में फिट होना जरूरी है. शायद वह समय सही नहीं था. यह बहुत अहम प्रोसेस है.'
'भले कोई फिल्म न चले लेकिन प्यार मिलेगा'
आयुष्मान ने आगे कहा, 'एक एक्टर होने के नाते अगर आप प्रोसेस को समझते हैं और इसे एंजॉय करते हैं, तो मेरा मानना है कि फिल्म को लंबे समय में उसका हक मिलेगा. एक्टर ने आगे कहा, मिसाल के लिए जब लम्हे रिलीज़ हुई, तो यह चली नहीं, लेकिन यह हर किसी की पसंदीदा फिल्म है. इसलिए, भले ही कोई फिल्म न चले, लेकिन उसे प्यार मिलेगा.'
कॉमेडी का डोज देने के लिए तैयार है 'ड्रीम गर्ल'
आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो ये साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. दर्शकों को इस सीक्वल का लंबे समय से इंतजार था. अब फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में आयुष्मान पूजा के किरगार में नजर आने वाले हैं. उनके साथ अनन्या पांडे भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी.
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आयुष्मान के कॉमेडी भरे डायलॉग हंसी का फुल डोज देंगे. बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत प्रोडेयूस्ड इस फिल्म का डायरोक्शन राज शांडिल्य ने किया है, जिसमें आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा और विजय राज भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor को फैन ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, यूजर्स बोले- 'इसके बाप को जानते हो या नहीं...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)