मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया फिल्म 'आर्टिकल 15' को लेकर कहा है कि वह खुश हैं कि उन्होंने निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म किया. उन्होंने कहा कि ‘आर्टिकल 15’ में काम करने का आयुष्मान ने निर्णय इसलिए लिया क्योंकि इससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि सिनेमा का सब्जेक्ट ही सर्वोपरि होता है.
निर्देशक सिन्हा की यह फिल्म संविधान के ‘‘अनुच्छेद 15’’ पर आधारित है, जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है. आयुष्मान ने कहा कि ‘आर्टिकल 15’ उनके लिए एक नया अनुभव था. वह खुश हैं कि उन्होंने अपने मन की बात सुनी और आखिरकार फिर साबित हो गया कि सिनेमा का विषय ही सर्वोपरि होता है.
अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस तरह लोगों ने इसे पसंद किया, मैं उससे बहुत खुश हूं. मुझे सभी तबके के लोगों से कई संदेश मिले और मैं बस यह कह सकता हूं कि आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा समर्थन है. मैं आप लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं.’’
आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' देखने पहुंचे राहुल गांधी का वीडियो हो रहा वायरल
Exclusive Interview: फिल्म 'आर्टिकल 15' पर हो रहे विवाद को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से खास बातचीत