Dream Girl 2 Poster: 'ड्रीम गर्ल 2' के नए पोस्टर में दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री, जानिए- कब रिलीज होगा ट्रेलर
Dream Girl 2 Poster Released: ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. वहीं दर्शकों को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी खूब पसंद आ रही है

Dream Girl 2 Poster Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' ने एक बार फिर अपने बेहद अट्रैक्टिव नए पोस्टर की रिलीज के साथ फैंस का दिल खुश कर दिया है. पोस्टर में खूबसूरत अनन्या पांडे को परी के रूप में पेश किया गया है . फिल्म के नए पोस्टर में अनन्या और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आ रही है जो एलीगेंस और चार्म के साथ अपनी दीवाना कर देने वाली ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं
पोस्टर पर अनन्या पांडे उर्फ परी अपने क्यूट अदाओं से सबका दिल जीत रहीं है. वहीं फैंस फुल एक्साइटमेंट के साथ अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आयुष्मान और अनन्या ने दिखाई ड्रीम गर्ल 2 की एक झलक
अनन्या और आयुष्मान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. दोनों स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर नए पोस्टर को शेयर कर फिल्म की काहानी की एक झलक फैंस को दिखा दी है.फिल्म के पोस्टर में अनन्या पांडे के अपोजिट नजर आ रहें आयुष्मान खुराना बड़े नॉटी और फनी अंदाज के साथ उन्हें पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट करते दिख रहे हैं. पोस्टर में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे दुनिया भर में दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ड्रीम गर्ल 2
ड्रीम गर्ल 2 एक ऐसी फिल्म है जिसमे आपको एक पैक में सबकुछ मिलेगा यानी कि हंसी, रोमांस और रोमांचक स्टोरी के अनूठे कॉम्बिनेशन के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तो प्यार, हंसी और सरप्राइजेस की इस रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार रहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

