Dream Girl 2 Release Date: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की चर्चित फिल्मों की लिस्ट में 'ड्रीम गर्ल' शामिल है. अब फैंस को इंतजार हैं 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) का जिसमें अभिनेता के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंड को डबल कर दिया है. वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' की नई रिलीज डेट का ऐलान हुआ है.


पहले 7 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर आगे बढ़ा दिया गया है. आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी साझा किया है.


इस दिन रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2


'ड्रीम गर्ल 2' अब 7 जुलाई की जगह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस देरी की वजह कथित तौर पर फिल्म के वीएफएक्स वर्क को बताया जा रहा है. दरअसल 'ड्रीम गर्ल 2' में वीएफएक्स वर्क बहुत अहम है, क्योंकि फिल्म में पूजा और करम की भूमिका आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं. ऐसे में टीम ये सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है कि वो पूजा के किरादर से भी पूरी तरह से कंफर्टेबल हैं.






ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना बनेंगे पूजा बेबी 


इस के बारे में बात करते हुए बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजर डायरेक्टर एकता आर कपूर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आयुष्मान खुराना का किरदार 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा के रूप में बिल्कुल परफेक्ट दिखें, और इसलिए हम फेस के लिए वीएफएक्स वर्क को परफेक्ट तरीके से करने के लिए थोड़ा और समय ले रहे हैं. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दर्शक फिल्म देखते समय जितना हो सके उतना बेस्ट अनुभव करें. 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए वीएफएक्स वर्क फिल्म का एक जरूरी हिस्सा है, और हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट डिलीवर करें.'


ये फिल्म धमाकेदार कॉमेडी होने का वादा करती है जो दर्शकों को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर देगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स की 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) एक मजेदार फिल्म होने का वादा करती है.


ये भी पढ़ें:


Priyanka Chopra की मोस्ट अवेटेड 'सिटाडेल' कब और कहां रिलीज होगी? पहले कहानी जानिए फिर देखिए