India की जीत पर जमकर नाचे आयुष्मान-अनन्या, कार्तिक बोले 'What a Knock Hardik Pandya'
Ayushmann Ananya Dance : एशिया कप 2022 पाकिस्तान के खिलाफ जीत का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. भारत की जीत आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के सिर चढ़कर भी बोल रही है

India vs Pakistan : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ जीत का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. भारत (India) की जीत आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के सिर चढ़कर भी बोल रही है. कई सेलेब्स ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है वहीं इस बीच आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) का भी एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ काला चश्मा पर जमकर डांस कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे, इन दिनों 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की शूटिंग के लिए मथुरा में हैं. आयुष्मान-अनन्या ने रविवार देर रात एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. दोनों सितारों ने टीम इंडिया के लॉकर रूम वीडियो की नकल कर जीत का जश्न मनाया जहां मेन इन ब्लू ने सुपरहिट गाने 'काला चश्मा' पर डांस किया. दोनों सितारों ने वायरल वीडियो के कुछ स्टेप्स को रीक्रिएट किया है. आयुष्मान ने जहां बल्लेबाज के रूप में पोज दिए, वहीं अनन्या उनके पीछे विकेटकीपर के रूप में नजर आईं.
View this post on Instagram
क्लिप को साझा करते हुए, अनन्या पांडे ने आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए कहा: "जीत गया इंडिया". कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी भारत की जीत का जश्न मनाया और तीन विकेट लेने के लिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की तारीफ की. 'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन, ने भी इंस्टाग्राम पर मैच की एक क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया: "मैं दिन भर रात भर प्रार्थना करता रहता हूं कि भारत जीत जाए." जीत के बाद, अभिनेता ने भूल भुलैया 2 से प्रसिद्ध हाथ के इशारे को करते हुए हार्दिक की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "व्हाट अ नॉक एट-हार्दिक पंड्या.''
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : तंगहाली में जी मोहम्मद रफी को कैसे मिला था पहला हिट गाना? कहानी है बेहद दिलचस्प
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

