Watch: बेटे विराजवीर के बर्थडे बैश में पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ थिरके आयुष्मान खुराना, वीडियो में देखें कपल के किलर मूव्स
Ayushmann Khurrana Dance Video: ताहिरा कश्यप ने अपने बेटे विराज के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो अब फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति आयुष्मान खुराना संग डांस करती दिखीं.
![Watch: बेटे विराजवीर के बर्थडे बैश में पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ थिरके आयुष्मान खुराना, वीडियो में देखें कपल के किलर मूव्स Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap danced on son Viraj birthday watch video here Watch: बेटे विराजवीर के बर्थडे बैश में पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ थिरके आयुष्मान खुराना, वीडियो में देखें कपल के किलर मूव्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/89f72f8425d48be06410a51490c154591704885089337276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushmann Khurrana Son Birthday: बॉलीवुड के मल्टी टेलैंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप के बेटे विराज ने 2 जनवरी को अपना 12वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसका एक वीडियो अब ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो अपने पति आयुष्मान के साथ जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
ताहिरा ने दिखाई बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
ताहिरा कश्यप ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए देखे गए.
View this post on Instagram
बेटे के बर्थडे पर कपल ने किया डांस
वीडियो में विराजवीर के बर्थडे की शानदार डेकोरेशन भी देखने को मिल रही है. आयुष्मान ने अपने लाडले के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे से पूरा डेकोरेशन कराया था. जिसके साथ "हैप्पी बर्थडे विराज" लिखा हुआ था. वीडियो में ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्टर रेड और व्हाइट स्नीकर्स के साथ चारकोल ग्रे जींस के साथ काली टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ताहिरा ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी. वहीं अपारशक्ति सफेद शर्ट और नीली बैगी पैंट में नजर आए.
कपल के डांस पर लोगों ने बरसाया प्यार
आयुष्मान और ताहिरा के इस वीडियो पर अब फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप लोगों से मुझे बहुत प्यार है.." जबकि दूसरे ने लिखा, "आप लोग बहुत सच्चे और प्यारे हैं.." इसके अलावा कुछ यूजर्स कपल के डांस की भी खूब तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं. दोनों की ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें आयुष्मान खुराना को आखिरी बार राज शांडिल्य की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आई थी. दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में इनके काम की खूब तारीफ हुई थी.
नए साल में कई प्रोजेक्ट्स में काम करेंगे एक्टर
वहीं कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने नए साल में अपनी आने वाली फिल्मों का खुलासा करते हुए बताया था कि, “मैं 2024 में कई शैलियों के साथ प्रयोग करने जा रहा हूं. मैं फिलहाल कुछ दिलचस्प फिल्में लॉक कर रहा हूं, जिन्हें लोग सिनेमाघरों में पूरे परिवार के साथ देखना पसंद करेंगे..''
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)