Anek On Netflix: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' इस मामले में भूल भुलैया 2 से निकली आगे, नेटफ्लिक्स पर हासिल की उपलब्धि
Ayushmann Khurrana Anek: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक ने नेटफ्लिक्स पर ये खास रिकॉर्ड बनाकर कमाल कर दिया है.
![Anek On Netflix: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' इस मामले में भूल भुलैया 2 से निकली आगे, नेटफ्लिक्स पर हासिल की उपलब्धि Ayushmann Khurrana Anek beat Bhool Bhulaiyaa 2 in trending on Netflix Anek On Netflix: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' इस मामले में भूल भुलैया 2 से निकली आगे, नेटफ्लिक्स पर हासिल की उपलब्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/2ad2c47484ed96d37931a2cd078d8245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anek Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हाल ही में आई फिल्म अनेक (Anek) पिछले सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर गई थी. अब इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कमाल करते हुए हिंदी सिनेमा एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की सुपरहिट मूवी भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को ट्रेंडिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मालूम हो कि फिल्म अनेक सिनेमाघरों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी, हालांकि नेटफ्लिक्स पर इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
दरअसल थोड़ी देर पहले ही हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने आयुष्मान खुराना की अनेक के नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंडिंग फिल्म होने की जानकारी दी है. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिंहा के निर्देशन में बनी अनेक को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिपांस मिल रहा है. इसके अलावा अनेक फिल्म ने इस सप्ताह ट्रेंडिंग के मामले में भूल भुलैया 2 को पछाड़ दिया है. बता दें कि आयुष्मान की अनेक को 26 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म में आयुष्मान ने खुफिया सिपाही का किरदार अदा किया था.
View this post on Instagram
इतना रहा अनेक का कलेक्शन
नॉर्थ ईस्ट इंडिया हिस्सों के मुद्दों को दर्शाती अनेक (Anek) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई थी. जिसके तहत अनेक ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 12 करोड़ का किया था. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इस फिल्म को थोड़ी राहत की सांस मिल रही है, जिसकी वजह से यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है. मालूम हो कि अनेक को 27 मई को रिलीज किया था.
Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)